अमित पंघाल का जीवन परिचय | Amit Panghal Boxer Biography in Hindi

अमित पंघाल का जीवन परिचय, मुक्केबाजी, जन्म, उम्र, परिवार, नेटवर्थ, करियर, पूरा नाम, हाइट, वेट, शिक्षा, राज्य, प्रतिस्पर्धा, वाइफ, गर्लफ्रेंड, कोच, पदक और भारतीय सेना नौकरी [Amit Panghal Biography In Hindi] (Weightlifter, Birth, Age, Family, Net Worth, Career, Full Name, Height, Weight, Education, State, Competition, Wife, Girlfriend, Coach, Medal and Indian Army Job)

एक किसान पिता का फौजी बेटा जिसने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने मुक्कों के जोरदार प्रहार से भारतीय बॉक्सिंग में इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज बना। उससे पहले भारतीय मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक तो कई बार जीता था लेकिन रजत पदक पहली बार मिला। उसने विश्व मंच पर अपने मुक्के की धमक से इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया।

नामअमित पंघाल
पिता का नामविजेंदर सिंह
माता का नामज्ञात नहीं
भाई का नामअजय पंघाल
प्रोफेशनमुक्केबाज (Boxing)
जन्मतिथि16 अक्तूबर 1995
होमटाउनरोहतक, हरयाणा
जन्म स्थानगाँव मयाना, जिला रोहतक, हरयाणा
बालों का रंगगहरा भूरा
आंखों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 2 इंच (157 cm) लगभग
वजन50 किलोग्राम
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
आयु26 साल (2022)
कोचअनिल धनखड़
ऐकेडमीसर छोटूराम बॉक्सिंग ऐकेडमी
Amit Panghal Rankingपूर्व विश्व नंबर-1
Amit panghal Instagramboxeramitpanghalofficial
About Amit Panghal
Amit Panghal in Ring
Amit Panghal in Ring

अमित पंघाल का प्रारंभिक जीवन

अमित पंघाल (Amit Panghal Boxer) का जन्म 16 अक्तूबर 1995 को रोहतक के मयाना गाँव में हुआ था। पिता विजेंदर सिंह पेशे से किसान हैं। घर में बचपन से ही उन्हें मुक्केबाजी का माहौल मिला। बड़े भाई अजय बॉक्सिंग किया करते थे। अजय ने ही अमित को बॉक्सिंग के लिए प्रेरित किया। बड़े भाई अजय सेना में नौकरी करते हैं। अमित ने भी उनकी सलाह को मानते हुए जी-तोड़ मेहनत की और देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अमित पंघाल अपने माता-पिता के साथ
अमित पंघाल अपने माता-पिता के साथ

इस सफलता का पहला श्रेय अमित अपने भाई को ही देते हैं। अमित पंघाल कहते हैं, ‘मेरे बड़े भाई अजय श्रेय के हकदार हैं। वह वास्तव में मेरे लिए सबसे अच्छे कोच हैं। वह हमेशा मेरे लिए रणनीति बनाते हैं और मैं कोशिश करता हूं कि हर मुकाबले से पहले उनसे बात करूं। अजय खुद एक बेहतरीन मुक्केबाज थे, लेकिन परिवार दोनों भाईयों में से किसी एक की ट्रेनिंग का खर्च वहन कर सकता था, तब वह अजय ही थे, जिन्होंने सामने आकर अपने छोटे भाई अमित को प्रशिक्षण दिलाने पर जोर दिया।

अमित पंघाल के संघर्ष की कहानी

रोहतक में स्थित “सर छोटूराम बॉक्सिंग ऐकेडमी” जहां बचपन में उनके भाई अजय भी जाया करते थे और उन्हीं को देखते हुए अमित ने भी इस ऐकेडमी में दाख़िला ले लिया। जहां अमित को उनकी उम्र का कोई और साथी नहीं मिला, लिहाज़ा छोटे क़द के इस मुक्केबाज़ को बड़े बच्चों के साथ रिंग में उतारने से उनके कोच अनिल धनखड़ कतराते थे। भले ही अमित महज़ पांच फिट दो इंच लंबे (Amit Panghal Height) हों लेकिन जब वह प्रहार करते हैं तो सामने वाले मुक्केबाज़ का बच पाना बेहद मुश्किल होता है।

अमित पंघाल अपने बड़े भाई के साथ
अमित पंघाल अपने बड़े भाई के साथ

अमित के वे पंच किसी डंक से कम नहीं। अमित ने अपने छोटे कद को कभी भी अपने लिए डिसएडवांटेज नहीं माना, उन्होंने आकाश जैसी ऊचाईंयों को छूआ और हमेशा सफल रहे। वह पहले और एकमात्र भारतीय पुरुष मुक्केबाज़ हैं जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और इस प्रदर्शन के दम पर AIBA  रैंकिंग में अपने भारवर्ग 52 किग्रा में नंबर-1 की कुर्सी भी हासिल की।

अमित पंघाल का फर्श से अर्श तक का सफर

अमित पंघाल की सबसे बड़ी उपलब्धि 2017 में आई, जब उन्होंने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया, लेकिन प्रसिद्धि मिलनी अभी बाकी थी। 2017 में एशियन चैंपियनशिप का कांस्य पदक जीतते ही वह मीडिया की सुर्खियां बन गए थे। उस एशियाई चैंपियनशिप के पदक ने उन्हें विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफाई करवा दिया, जहां उन्हें हसनबॉय दुश्मातोव ने क्वार्टरफाइनल में हराया था।

उस हार ने पंघाल को और मजबूती से वापसी करने के लिए तैयार किया। अब मौका था 2018 राष्ट्रमंडल खेल, जहां अमित ने रजत पदक जीता। उसी साल हुए एशियाई खेलों में उन्होंने विश्व चैंपियनशिप की हार का बदला ले लिया। जब 49 किलोग्राम भारवर्ग में रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उजबेकिस्तान के दुश्मातोव को धुनते हुए अमित ने भारत के लिए 14वां गोल्ड हासिल किया।

अमित पंघाल को बदलना पड़ा भारवर्ग

अमित ने अपने कैरियर की शुरुआत 49 किलोग्राम भारवर्ग में खेलने से की थी और गोल्ड मैडल तक जीतने में सफल रहे थे। लेकिन 49 किग्रा भारवर्ग के ओलंपिक कार्यक्रम से हटने के बाद 52 किग्रा में खेलने का फैसला किया और 2019 में रूस में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय मुक्केबाजी में अमित के ऊपर चढ़ने का ग्राफ शानदार रहा है। अमित पंघाल भारतीय सेना में नायब सुबेदार के पद पर तैनात हैं।

अमित पंघाल बॉक्सिंग कैरियर एवं उपलब्धियाँ (Amit Panghal Boxing Career and Achievements)

  • 2009: भारतीय सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप: गोल्ड मेडल
  • 2010: भारतीय जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप: सिल्वर मेडल
  • 2011: भारतीय जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप: सिल्वर मेडल
  • 2012: भारतीय युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप: 5वीं
  • 2016: राष्ट्रीय चैंपियनशिप: गोल्ड मेडल
  • 2017: स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट: ब्रान्ज़ मेडल
  • 2017: ASBC एशियाई परिसंघ मुक्केबाजी चैंपियनशिप: ब्रान्ज़ मेडल
  • 2017: ग्रांड प्रिक्स उस्ती नाद लाबेम: गोल्ड मेडल
  • 2018: इंडियन ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप: गोल्ड मेडल
  • 2018: 69वां स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: गोल्ड मेडल
  • 2018: राष्ट्रमंडल खेल 2018: सिल्वर मेडल
  • 2018: केमिस्ट्री कप: ब्रान्ज़ मेडल
  • 2018: एशियाई खेल: गोल्ड मेडल
  • 2019: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: सिल्वर मेडल
  • 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: गोल्ड मेडल

अमित पंघाल का ओलंपिक में प्रदर्शन (Amit Panghal Olympics)

मार्च 2020 में, एशिया-ओशिनिया ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में कार्लो पैलम को 4-1 से हराकर अमित पंघाल ने टोक्यो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया था। लेकिन ओलंपिक में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल को टोक्यो ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। उन्हें प्री क्वार्टरफाइनल राउंड में कोलंबियाई मुक्केबाज मार्टिनेज के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा।

Amit Panghal
Amit Panghal

अमित पंघाल नेटवर्थ (Amit Panghal Net Worth & SALARY)

अमित पंघाल भारत के सबसे लोकप्रिय बॉक्सर में से एक हैं। विकिपीडिया, फोर्ब्स और बिजनेस इनसाइडर, के विश्लेषण के अनुसार अमित पंघाल की कुल संपत्ति लगभग $1.5 मिलियन है।

Net Worth$1.5 Million
SalaryUpdate Soon
Source of IncomeBoxing, Salary
कारटोयोटा फॉर्च्यूनर
घरअपना
Amit Panghal Net Worth

अमित पंघाल पत्नी (Amit Panghal Wife)

अमित पंघाल पत्नी (Amit Panghal Wife) की बात की जाए तो अभी अमित ने शादी की कोई खबर नहीं है। अमित पंघाल अभी अविवाहित हैं और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

अमित पंघाल कॉमनवेल्थ गेम्स (Amit Panghal CWG 2022)

Amit Panghal CWG 2022: अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को 5-0 से हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है की अमित कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीते थे और टोक्यो ओलंपिक उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था, वो ओलंपिक में पहले ही राउन्ड में हारकर बाहर हो गए थे। जिस कारण ये गोल्ड मेडल ओर भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

यह भी पढ़ें:- माइक टायसन का जीवन परिचय | Mike Tyson Biography in Hindi

FAQs

Q. अमित पंघाल का जन्म कब हुआ?

Ans. 16 अक्तूबर 1995

Q. अमित पंघाल के भाई का नाम?

Ans. अजय पंघाल।

Q. अमित पंघाल के कोच का नाम?

Ans. अनिल धनखड़।

Q. अमित पंघाल ने किस ऐकेडमी से बॉक्सिंग की शुरुआत की थी?

Ans. सर छोटूराम बॉक्सिंग ऐकेडमी, रोहतक।

Q. अमित पंघाल कहाँ नोकरी करते हैं?

Ans. इंडियन आर्मी में।

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply