Bharat Hooda Biography: Lifestyle, Stats and More in Hindi | भरत हुड्डा का जीवन परिचय

Bharat Hooda Biography: Profile, Lifestyle, Stats and More in Hindi, [भरत हुड्डा का जीवन परिचय, प्रो कबड्डी करियर, जीवनी] Bharat Hooda Wikipedia, Bharat Kabaddi Player Birth Place, Bharat naresh Wikipedia, Bharat Kabaddi Player Age, Bharat Kabaddi Player Biography, Bharat Hooda Kabaddi Player Age, Bharat Kabaddi Player Height, Bharat Kabaddi Player Bengaluru Bulls

भरत हुड्डा (Bharat Hooda)

भरत हुड्डा (भारत हुड्डा) एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं जो प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत सीजन 8 (जो की 2021 में खेल गया था) से की थी।

QUESTION ( प्रश्न )ANSWER ( उत्तर )
पूरा नामभरत नरेश हुड्डा
उपनामभरत
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्मदिन30 अक्टूबर
गृहनगररोहतक, हरयाणा
गाँवकिलोई (रोहतक)
उम्र24 साल (2022)
लंबाई183 सेमी (6.0 फुट)
वजन72 किलो
खेलकबड्डी
जातिजाट
Bharat Hooda
Bharat Hooda
Bharat Hooda

भरत हुड्डा का जीवन परिचय (Bharat Hooda Biography)

Bharat Hooda Biography: भरत हुड्डा का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को हरयाणा के रोहतक जिले के किलोई गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम नरेश हुड्डा है और उनकी माँ एक ग्रहणी हैं। भरत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही शीतल स्पोर्ट्स स्कूल से की है। उन्होंने बचपन में ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था।

भरत हुड्डा शुरुआत में अपने गाँव व स्कूल में ही कबड्डी खेलते थे। इसके बाद वो अपनी कबड्डी कौशल (Skills) को निखारने के लिए दीपक निवास हुड्डा के दीपक निवास हुड्डा फाउंडेशन (Deepak Niwas Hooda Foundation) से जुड़ गए और फाउंडेशन की टीम की कमान भी संभाली।

भरत हुड्डा कबड्डी करियर | Bharat Hooda Kabaddi Career

भरत हुड्डा अपने पेशेवर (Professional) करियर की शुरुआत में दीपक निवास हुड्डा फाउंडेशन जुड़े और टीम के कप्तान भी बने। यही नहीं भरत को K7 टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ युवा व प्रतिभावान रेडर माना जाता था। अपने K7 कबड्डी कैरियर के दौरान, भरत ने पांच मैचों में 73 अंक अपने नाम किए, जिसमें तीन सुपर रेड और एक टैकल अंक भी शामिल था।

भरत हुड्डा प्रो कबड्डी करियर | Bharat Hooda Pro Kabaddi Career

Bharat Hooda Pro Kabaddi Career: भरत हुड्डा को प्रो कबड्डी में लाने का पूरा श्रेय बेंगलुरु बुल्स के कोच रणधीर सिंह सहरावत को जाता है। उन्होंने भरत को एक लोकल टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा था और जब कोच साहब ने भरत को अपने पास बुलाकर बेंगलुरु बुल्स में खेलने के लिए पूछा तो भरत की आंखें नम हो गई और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।

डेब्यू टीमबेंगलुरु बुल्स
डेब्यू सीजनप्रो कबड्डी लीग सीजन 8
जर्सी संख्या1
स्थितिऑल राउंडर
टीमबेंगलुरु बुल्स 2021 से वर्तमान
Bharat Hooda Pro Kabaddi
Bharat Kabaddi Player Bengaluru Bulls
Bharat Kabaddi Player Bengaluru Bulls

सीजन 8 से भरत हुड्डा ने अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत की थी। जब पवन सहरावत भी बेंगलुरु की टीम में खेला करते थे और टीम के कप्तान भी थे। भरत ने अपने पहले ही सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया, वो पवन के सहायक रेडर की भूमिका में होते थे। लेकिन भरत एक उपयोगी ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं।

प्रो कबड्डी में उनके आंकड़ों की बात करें तो सीजन 8 में उन्होंने कुल 23 मुकाबले खेलकर 129 अंक अर्जित किए थे। जिसमें 115 रेड अंकों के साथ-साथ 14 टेकल अंक भी शामिल थे।

सीजन 9 में भरत हुड्डा पूर्व हरियाणा स्टीलर्स खिलाड़ी विकास कंडोला के साथ मिलकर बेंगलुरु बुल्स के रेडींग विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Bharat Hooda Pro Kabaddi Career Stats

क्लब टीम
(CLUB TEAM)
सीजन
(SEASON)
कुल मैच
(TOTAL MATCH)
रैड अंक
(RAID POINTS)
टैकल अंक
(TACKLE POINTS)
कुल अंक
(TOTAL POINTS)
बेंगलुरु बुल्स
(Bangalore Bulls)
सीजन 8
(2021-22)
2311514129
बेंगलुरु बुल्स
(Bangalore Bulls)
सीजन 9
(2022)
Update SoonUpdate SoonUpdate SoonUpdate Soon
Total2311514129
Bharat Hooda Pro Kabaddi Career Stats (Pro Kabaddi)

Bharat Hooda Raid Statistics

Bharat Kabaddi Player
Bharat Kabaddi Player (Image: Instagram)
सीजन
(SEASON)
कुल मैच
(TOTAL MATCH)
रैड अंक
(RAID POINTS)
औसत रैड अंक
(AVG RAID POINTS)
सुपर रैड
(SUPER RAIDS)
सुपर 10S
(SUPER 10S)
सीजन 8
(2021-22)
2311505.000303
सीजन 9 (2022)Update SoonUpdate SoonUpdate SoonUpdate SoonUpdate Soon
Total2311505.000303
Bharat Hooda Raid Statistics

भारत हुड्डा ऑक्शन (Bharat Hooda Auction)

Bharat Hooda Auction: लगातार दूसरा सीजन बेंगलुरु बुल्स के साथ खेलने वाले भरत हुड्डा ने सीजन 8 से अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत की थी और उन्हें सीजन 9 के लिए 20.00 लाख की राशि देकर रिटेन किया गया है।

PRO KABADDI AUCTIONTEAMPRICESTATUS
Pro Kabaddi Season 9बेंगलुरु बुल्स20.00 लाखRetained
Pro Kabaddi Season 8बेंगलुरु बुल्स07.98 लाखNYP
Bharat Hooda Auction

Bharat Hooda

FAQs

Q: भरत हुड्डा कौन है?

Ans: भरत हुड्डा (भारत हुड्डा) एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं जो प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हैं।

Q: भरत हुड्डा की हाइट कितनी है?

Ans: भरत हुड्डा की हाइट लगभग 6 फुट है।

Q: भरत हुड्डा का जन्मदिन कब है?

Ans: भरत हुड्डा का जन्म 30 अक्टूबर को हरयाणा के रोहतक जिले के किलोई गाँव में हुआ था।

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply