Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की ओर से कुल 215 खिलाड़ियों का दस्ता भेजा गया है। जिनमें से 108 पुरुष और 107 महिलाएं हैं। इन 215 खिलाड़ियों में से कुछ तो 2018 गेम्स के मेडलिस्ट हैं और बाकी से देश को मेडल की उम्मीद है। अब तक भारत की ओर से खेलते हुए कुल चार खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में मेडल जीते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आएगा।
1. मीराबाई चानू गोल्ड मेडल (Mirabai Chanu Gold Medal)
टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक थी। यही नहीं वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की गोल्ड मेडल विजेता भी हैं, जिससे उनके कंधों पर अपना गोल्ड मेडल बचाने की भी जिम्मेदारी थी।
मीराबाई चानू ने देश की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक बार फिर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने महिला 49 किलोग्राम केटेगरी में स्नैच इवेंट में 88 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 113 किलोग्राम भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में यह किसी भी भारतीय का पहला गोल्ड मेडल है।

2. संकेत महादेव सरगर सिल्वर मेडल (Sanket Mahadev Sargar Silver Medal)
संकेत सरगर ने एक बेहतरीन शुरुआत की थी। संकेत स्नैच इवेंट में 113 किलोग्राम भार उठाकर पहले पायदान पर रहे। इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने अपने पहले प्रयास में 135 किग्रा भार उठाया। लेकिन 139 किलोग्राम भार उठाने के अपने दोनों प्रयासों में असफल रहे।
उन्होंने कुल 248 किलोग्राम भार उठाया। अपने अंतिम प्रयासों में से एक के दौरान सरगर घायल हो गए जिस कारण वे ज्यादा वजन नहीं उठा सके और अपने प्रतिद्वंदी से सिर्फ 1 किलोग्राम से पिछड़ कर सिल्वर मेडल के हकदार बने। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में यह किसी भी भारतीय का पहला मेडल है।

3. बिंदियारानी देवी सिल्वर मेडल (Bidyarani Devi Silver Medal)
एक के बाद एक बेहतरीन भारोत्तोलक (Weightlifter) देने वाले खेलों में भारत के मिनी पावरहाउस मणिपुर की रहने वाली बिंदियारानी देवी ने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया। बिंदियारानी 2012 तक ताइक्वांडो खेलती थी लेकिन फिर वेटलिफ्टिंग करने का फैसला किया।
बिंदियारानी के लिए स्नैच इवेंट कुछ खास अच्छा नहीं रहा, जहाँ उन्होंने 86 किलोग्राम भार उठाया और स्नैच के बाद वह तीसरे स्थान रही। लेकिन क्लीन एंड जर्क इवेंट में बिंदियारानी ने कमाल का प्रदर्शन किया, उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड 116 किलोग्राम भार उठाकर कुल 202 किलोग्राम भार के साथ महिला 55 किलोग्राम केटेगरी का सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें – ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती पदक जीतने वाले खिलाड़ी एक का तो आपने नाम भी नहीं सुना होगा
4. गुरुराजा पुजारी ब्रान्ज़ मेडल (Gururaja Poojary Silver Medal)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद 2022 (Commonwealth Games 2022) में एक बार फिर पोडियम फिनिश करने वाले गुरुराजा पुजारी एक ट्रक ड्राइवर के बेटे हैं और कर्नाटक के छोटे से गाँव से आते हैं। गुरुराजा ने स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 115 किलोग्राम तथा दूसरे प्रयास में 118 किग्रा भार उठाया। उनका तीसरा नाकाम रहा। इस तरह स्नैच राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 किग्राग्राम रहा।
स्नैच राउंड में पिछड़ने के बाद भी गुरुराजा ने हौसला बनाए रखा और क्लीन एंड जर्क के पहले राउंड में उन्होंने 144 किलोग्राम, फिर दूसरे राउंड में 148 किलोग्राम और तीसरे राउंड में 151 किलोग्राम भार उठाया और कुल 269 किग्राग्राम भार उठाकर पुरुष 61 किलोग्राम केटेगरी में ब्रान्ज़ मेडल अपने नाम किया।

आपको यह लेख कैसा लगा Please Comment करके अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद… आपका दिन शुभ हो।
यह भी पढ़ें –
- स्मृति मंधाना का जीवन परिचय
- नैना कंवल का जीवन परिचय
- झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय
- क्रिकेटर दीपक हुड्डा का जीवन परिचय