IPL 2022: सीएसके बनाम पीबीकेएस हेड टू हेड रिकार्ड | CSK vs PBKS Head to Head Record

CSK vs PBKS Prediction (सीएसके बनाम पीबीकेएस भविष्यवाणी): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, प्लेइंग इलेवन, टीम समीक्षा, पिच रिपोर्ट, टीम आँकड़े- टाटा आईपीएल 2022 | Chennai Super Kings vs Punjab Kings, Team Preview, Playing XI, Pitch Report, Team Stats – Tata IPL 2022 in Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 3 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल का अगला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जहां चेन्नई एक बार फिर से अपने विनिंग ट्रैक पर वापस आना चाहेगी। जबकि पंजाब के पास भी एक बार फिर से जीत के रास्ते पर वापस लौटने का मौका होगा। अगर रिकार्ड्स की बात करें तो चेन्नई और पंजाब के बीच आईपीएल में 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 10 मैच जीतें हैं। तो आइये जानते है कि इस मैच में कौन सी टीम किस पर भारी है:

मैच 11, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स | CSK vs PBKS

स्थान: ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

दिनांक और समय: 3 अप्रैल शाम 7:30 बजे IST और स्थानीय समय

CSK vs PBKS
CSK vs PBKS

चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम Preview

TATA IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहली जीत की तलाश में अब चेन्नई को पंजाब से टकराना है। चेन्नई (CSK) की टीम भले ही लखनऊ से हार गई लेकिन उनके बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया।

मोईन अली ने पिछला सीजन जहाँ से खत्म किया था वहीं से शुरू किया। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ को जल्द ही लय में आना होगा। चोटिल एडम मिल की जगह प्लेइंग इलेवन में आए ड्वेन प्रिटोरियस गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

चेन्नई (CSK) को उम्मीद है की एडम मिल और क्रिस जोर्डन इस मैच के लिए उप्लब्ध हो जाएँ ताकि उनकी गेंदबाजी में पैनापन आ सके। रवींद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पुराना जादू बरकरार नहीं रख पाई है। ऐसे में जडेजा और धोनी को एक बार फिर से टीम की रणनीति को लेकर सोच विचार करना होगा।

  • चेन्नई सुपर किंग्स अब तक खेले दोनों मैचों में हार के कारण अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है।
  • रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 162.50 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 78 रन बनाए हैं।
  • ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 6.88 की इकॉनमी रेट से अब तक कुल 4 विकेट लिए हैं।

लय में रॉबिन उथप्पा

पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा ने LSG के सामने 27 गेंदों में 50 रनों की लाजवाब पारी खेलकर सीजन की शुरूआत शानदार तरीके से की है। ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं इसलिए फिलहाल उनकी सारी उम्मीदें रॉबिन उथप्पा पर ही टिकी होंगी।

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

इस आक्रामक बल्लेबाज ने IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन 2019 से उनके बल्ले से रन निकलने काफी कम हो गए थे। लेकिन इस सीजन में पुराने उथप्पा नजर आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना होगा वो अपनी कमाल की बल्लेबाजी फोरम को आगे बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

पंजाब किंग्स क्रिकेट टीम Preview

पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने तो धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने उन्होंने हथियार डाल दिए थे। पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए अच्छी बात ये है की उनकी टीम में कसिगो रबाड़ा की एंट्री हुई और मजेदार बात यह हुई कि उन्होंने गेंद से ज्यादा बल्ले से अपना कमाल दिखाया। ऐसे में अगर उन्हें जीत की राह पर लौटना है तो इस तरह की बल्लेबाजी से बचना होगा।

  • पंजाब किंग्स 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है।
  • भानुका राजपक्षे पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 238.71 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 74 रन बनाए हैं।
  • राहुल चाहर पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 4.38 की इकॉनमी रेट से अब तक कुल 3 विकेट लिए हैं।
भानुका राजपक्षे
भानुका राजपक्षे

पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी

शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने RCB के खिलाफ पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कीl हालांकि KKR के सामने ये दोनों ही सस्ते मे आऊट हुए। बावजुद इसके चैन्नई (CSK) के गेंदबाजी आक्रमण पर उनके भारी पड़ने की उम्मीद है। अपने दोनों शुरूआती मुकाबलों में चैन्नई (CSK) के गेंदबाज पावरप्ले के दौरान विकेट लेने में नाकामयाब रहे हैं।

शिखर धवन और मयंक अग्रवाल
शिखर धवन और मयंक अग्रवाल

ऐसे में अगर उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार नहीं किया तो फिर धवन और मयंक उनके लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। वैसे भी धवन को चैन्नई (CSK) के खिलाफ बल्लेबाजी करना रास आता है। तबी तो IPL में उन्होंने 900 से ज्यादा रन इस टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाए हैं। लेकिन मयंक का रिकार्ड चैन्नई (CSK) के खिलाफ उतना अच्छा नहीं है। ऐसे में मयंक भी इन आंकड़ों को बेहतर करने की फिराक में होगें।

पंजाब के लिए ‘गुड न्यूज़’

पंजाब के लिए इस मैच से पहले गुड न्यूज़ ये है कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में वो भी चैन्नई (CSK) के लिए खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। पंजाब के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी रही है। युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और ऑफ स्पिनर हरप्रीत बरार कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं।

पिच रिपोर्ट

आईपीएल (IPL) में अब तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए सभी मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिलें हैं। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। यही नहीं रात के मैच में ओस अहम भूमिका अदा कर रही है। ओस की वजह से गेंद गीली हो जाती है जिस कारण गेंदबाज़ों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (WK), रविंद्र जडेजा (C), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन और राजवर्धन हैंगरगेकर।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे (wk), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।

सीएसके बनाम पीबीकेएस हेड टू हेड रिकार्ड | CSK vs PBKS Head to Head Record

दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स की पंजाब किंग्स पर थोड़ी बढ़त हासिल है। दोनों पक्षों के बीच अब तक खेले गए कुल 26 मुकाबलों में से, सीएसके (CSK) ने 16 मैच जीते हैं, जबकि पीबीकेएस (PBKS) सिर्फ 10 मैच ही जीतने में सफल रही हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 19 अप्रैल 2008 को मोहाली स्टेडियम में खेला गया था।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS) भी 207 रन तक पहुँचने में कामयाब रही थी। दोनों पक्षों के बीच आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर 2021 को हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई (CSK) 6 विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया था।

मैचचेन्नई जीतापंजाब जीताबराबरपरिणाम रहित
26161000

सीएसके बनाम पीबीकेएस आखरी 10 मैच परिणाम | CSK Vs PBKS Last 10 Match Result

चैन्नई (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पिछले 10 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल की है। उस हिसाब से के जीत की दावेदार है लेकिन उनके गेंदबाजी आक्रमण की धार इस बार कुंद है और पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज इस बात का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। तो क्या चैन्नई (CSK) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) को रोककर IPL 2022 में पहली जीत अपने नाम कर पाएगी।

तिथिविजेताजीतस्थान
07-10-2021पंजाब*6 विकेटदुबई (Dubai)
16-04-2021चेन्नई6 विकेटमुंबई (Mumbai)
01-11-2020चेन्नई9 विकेटअबू धाबी (Abu Dhabi)
04-10-2020चेन्नई10 विकेटदुबई (Dubai)
05-05-2019पंजाब*6 विकेटमोहाली (Mohali)
06-04-2019चेन्नई22 रनचेन्नई (Chennai)
20-05-2018चेन्नई5 विकेटपुणे (Pune)
15-04-2018पंजाब*4 रनमोहाली (Mohali)
15-05-2015चेन्नई7 विकेटमोहाली (Mohali)
24-04-2015चेन्नई97 रनचेपक (Chepauk)

लाइव स्ट्रीमिंग

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप मैच देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी + हॉटस्टार ऐप यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply