IPL 2022: GT vs PBKS Head to Head Record | आईपीएल 2022 गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 में दो नई टीम हिस्सा ले रही हैं जिनमें से एक है गुजरात टाइटन्स और आज गुजरात को सामना करना है पंजाब किंग्स का। पंजाब की टीम मुसीबत में नजर आ रही है क्योंकि वो अपने अब तक खेले 9 मुकाबलों में से 5 में हार चुकी है, जिस कारण उनकी प्लेऑफ़ में पहुँचने की संभावनाएं भी कम होती जा रही हैं। जबकि गुजरात की टीम अपने 9 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतकर आईपीएल अंक तालिका 2022 में पहले पायदान पर काबिज है। आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें सिर्फ 1 बार आमने-सामने हुई हैं और उस मुकाबले में गुजरात ने बाजी मारी थी।

गुजरात आईपीएल के इतिहास में शुरुआती 9 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम है, अब तक उसके 7 खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। जिसका मतलब ये है की उनकी पूरी टीम फॉर्म में है और ये पंजाब के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। लेकिन ये भी देखने वाली बात होगी क्या पंजाब अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी।

गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड | GT vs PBKS Head to Head Record

गुजरात टाइटन्स
(GT)
कुल मैच
01
पंजाब किंग्स
(PBKS)
1जीत0
0हार1
00बराबर00
00परिणाम रहित00
190उच्चतम स्कोर189
190न्यूनतम स्कोर189
GT vs PBKS Head to Head

संभावित प्लेइंग इलेवन गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स | Probable Playing XIs for GT vs PBKS

गुजरात टाइटन्स

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, प्रदीप सांगवान राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ

पंजाब किंग्स

मयंक अग्रवाल (c), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply