IPL 2022: LSG vs GT Head to Head Record | लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड रिकॉर्ड्स और आँकड़े

लखनऊ और गुजरात ने आईपीएल में 1 मैच में एक-दूसरे का सामना किया है और इस मैच में गुजरात विजयी हुआ था। लेकिन अब हालात बदलते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि एक ओर लखनऊ अपने मुकाबले लगातार जीतता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गुजरात अपने मुकाबले हारने लगी है। इस लिहाज से यह मुकाबला बड़ा रोचक होने की उम्मीद है। तो आइए इस लेख में इन दोनों टीम के हेड टू हेड रिकार्ड और फॉर्म पर नजर डालते हैं।

मैच 57, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स | LSG vs GT

स्थान: एमसीए स्टेडियम

दिनांक और समय: 09 मई शाम 7:30 बजे IST और स्थानीय समय

लखनऊ सुपर जायंट्स क्रिकेट टीम Preview

आईपीएल 2022 की नई-नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और टाटा आईपीएल अंक तालिका 2022 में पहले पायदान पर काबिज है। लखनऊ ने अब तक अपने 11 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में जीत मिली है और सिर्फ 3 मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है।

पिछले पाँच मुकाबलों की बात की जाए तो लखनऊ की टीम लगातार चार मुकाबले जीतकर इस मुकाबले में खेलने उतरेगी। जिससे उनका मनोबल सातवें आसमान पर होगा। लेकिन उनके लिए खतरे की बात ये है की पिछली भिड़ंत में लखनऊ को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब यह देखने वाली बात है की लखनऊ की टीम अपनी पिछली हार का बदला ले पाती है या नहीं।

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है।
  • कप्तान के एल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 145.01 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 451 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतकीय पारी भी शामिल हैं।
  • आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 8.14 की इकॉनमी रेट से अब तक कुल 14 विकेट लिए हैं।

गुजरात टाइटन्स क्रिकेट टीम Preview

आईपीएल 2022 से अपने सफर की शुरुआत करने वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है और अब तक खेले 11 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में भी दूसरे स्थान पर है। वहीं पिछले पाँच मुकाबलों की बात की जाए तो गुजरात ने पाँच में से तीन मुकाबले जीते हैं।

पिछले दो मुकाबलों से गुजरात की लय बिगड़ती नजर आई है क्योंकि वो अपने दोनों मुकाबले हारे हैं। गुजरात के लिए सुकून की बात ये है की पिछली भिड़ंत में उसने लखनऊ को आसानी से हरा दिया था। देखते हैं की गुजरात इस मैच से जीत की पटरी पर लोटती है या हार की हैट्रिक लगाती है।

  • गुजरात टाइटन्स (GT) 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।
  • कप्तान हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स (GT) की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 134.27 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 333 रन बनाए हैं। जिसमें एक नोटआउट 87 रन की पारी भी शामिल है।
  • मोहम्मद शमी गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 8.29 की इकॉनमी रेट से अब तक कुल 15 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन –

केएल राहुल (c), क्विंटन डी कॉक (wk), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान

संभावित प्लेइंग इलेवन
संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन –

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, प्रदीप सांगवान राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ

लखनऊ बनाम गुजरात हेड टू हेड रिकॉर्ड्स | LSG vs GT Head to Head Record

ये दोनों टीम आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रही हैं। जिस कारण इनके हेड टू हेड रिकार्ड की बात की जाए तो दोनों सिर्फ एक आपस में भिड़ी हैं और उस मुकाबले में गुजरात ने पाँच विकेट से बाजी मारी थी।

लखनऊ
सुपर जायंट्स
(LSG)
कुल मैच
01
गुजरात टाइटन्स
(GT)
00जीत01
01हार00
00बराबर00
00परिणाम रहित00
158उच्चतम स्कोर161
158न्यूनतम स्कोर161
LSG vs GT Head to Head Record

लाइव स्ट्रीमिंग

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप मैच देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी + हॉटस्टार ऐप यूज कर सकते हैं।

निष्कर्ष

लखनऊ ने पिछले चार मुकाबले लगातार जीते हैं जिससे टीम की अच्छी लय का पता चलता है। जबकि गुजरात अपने पिछले दोनों मुकाबले हारकर इस मैच में उतरेगी। जिस कारण इस मैच में हमारी पहली पसंद लखनऊ है, आप अपनी पसंद कमेन्ट में बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply