नैना कंवल का जीवन परिचय | Naina Kanwal Biography in Hindi

नैना कंवल जीवन परिचय

1.पूरा नामनैना कंवल
2.पिता का नामरामकरण कंवल
3.माता का नामबाला देवी
4.भाईनिखिल कंवल
5.प्रोफेशनपहलवान (भारत)
6.शैलीफ्री-स्टाइल कुश्ती
7.जन्मतिथि02 फ़रवरी 1996
8.आयु25 साल (2021 में)
9.होमटाउनपानीपत, हरयाणा
10.जन्म स्थानसुताना, पानीपत (हरयाणा)
11.बालों का रंगगहरा भूरा रंग
12.आंखों का रंगकाला
13.लंबाई5 ft 5 in
14.वजन55 किलोग्राम
15.वैवाहिक स्थितिअविवाहित
16.Instagram Idnaina942
17.शौकनाचना और संगीत सुनना
18.शिक्षास्नातक

नैना कंवल प्रारंभिक जीवन (Early Life)

नैना कंवल का जन्म 02-02-1996 को सुताना गांव, पानीपत, हरियाणा में एक किसान परिवार में हुआ था। नैना की माता का नाम बाला देवी और पिता का नाम रामकरण कंवल है। पिता रामकरण कंवल को कुश्ती का शौक था और कुश्ती में देश का प्रतिनिधित्व करना उनका सपना था।

लेकिन परिस्थितियां ऐसी रही की वो अपना सपना पूरा नहीं कर सके। लेकिन पिता का देखा यह सपना उनकी बेटी नैना ने पूरा किया, जब वर्ष 2019 मंगोलिया में हुई U-23 एशिया चैम्पियनशिप में नैना ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल जीता।

नैना कंवल
Naina Kanwal

उन्होंने 2011 में कुश्ती खेलना शुरू किया। उनका पहला अखाड़ा चौधरी भरत सिंह मैमोरियल स्पोर्ट्स स्कूल गाँव निडानी, जींद, हरियाणा था। नैना ने अपनी कुश्ती की शुरुआत कुश्ती कोच सुभाष लोहान के साथ की। कोच सुभाष ने नैना को लगभग 3 साल तक कुश्ती के दाँव-पेंच सिखाए। इसके बाद नैना ने लगभग 2 साल तक कोच कृष्ण से कुश्ती सीखी। 2018 में नैना कंवल ने रोहतक का रुख किया और चौधरी सर छोटू राम स्टेडियम में कुश्ती कोच मंदीप के मार्गदर्शन में कुश्ती के गुर सीखने लगी।

उनका पसंदीदा कुश्ती क्षण है जब उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की जर्सी पहन कर कुश्ती लड़ी थी। यह प्रतियोगिता यूरोप में खेली गई थी। उनकी पसंदीदा खिलाड़ी साक्षी मलिक हैं। जब वह प्रशिक्षण नहीं ले रही होती तो संगीत सुनना पसंद करती है। नैना कंवल के इंस्टाग्राम पर 165k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: लेडी सचिन मिताली राज का जीवन परिचय | Mithali Raj Biography in Hindi

Mother and Father of Naina Kanwal
नैना कंवल के माता पिता

जब छोड़नी पड़ी कुश्ती

कुश्ती के दाँव-पेंच में घायल होना एक आम बात है। लेकिन चोट से ठीक होकर वापसी करना इतने भी आसान नहीं होता। खेल-खेल में लगने वाली चोट कभी-कभी खिलाड़ी का करियर बर्बाद भी कर देती है। एस ही कुछ नैना के साथ भी हुआ। जब उनके कंधे में चोट लग गई और इसकी वजह से नैना को पहलवानी से दूर जाना पड़ा। लेकिन नैना हार नहीं मानी और दोबारा से मैट पर वापसी की। नैना ने दंगल में लड़ते हुए दो एक्टिवा जीतीं हैैं। मथुरा में आयोजित एक दंगल में एक लाख रुपये का इनाम और हरियाणा केसरी प्रतियोगिता जीतकर डेढ़ लाख रुपये के इनाम की हकदार बनी।

इन मूव में दक्ष हैं नैना

  • गर्दन व हाथ पकड़ विपक्षी खिलाड़ी को नीचे गिराने में सक्षम।
  • विपक्षी खिलाड़ी के पैर पकड़कर झटके से नीचे गिराने की ताकत।

पदक (Awards)

  • स्वर्ण पदक U-23 एशिया चैम्पियनशिप, मंगोलिया 2019
  • सिल्वर मेडल, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2018, गोंडा, यू.पी.
  • स्वर्ण पदक, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय 2018, औरंगाबाद
  • कांस्य पदक, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2017, इंदौर
  • सिल्वर मेडल, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2016, गोंडा, यू.पी.
  • सात बार भारत केसरी का खिताब
  • स्वर्ण पदक, नेशनल चैंपियनशिप, चित्तौडग़ढ़
  • स्वर्ण पदक, नेशनल चैंपियनशिप, महाराष्ट्र
  • सिल्वर मेडल, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, जालंधर, पंजाब
Naina Kanwal with her brother Nikhil
नैना कंवल अपने भाई निखिल के साथ

FAQs

Q: नैना कंवल का जन्म कहां हुआ था ?

Ans: नैना कंवल का जन्म सुताना गांव, पानीपत, हरियाणा में एक किसान परिवार में हुआ था।

Q: नैना कंवल की आयु कितनी है ?

Ans: 25 साल (2021 में)

Q: नैना कंवल की लंबाई (Hight) कितनी है ?

Ans: 5 ft 5 in

Q: नैना कंवल ने कितनी बार भारत केसरी का खिताब जीता है ?

Ans: सात बार भारत केसरी का खिताब जीता है।

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply