Narender Kandola Biography: Team, Age and Stats in Hindi | नरेंद्र कंडोला का जीवन परिचय

Narender Kandola Biography: Profile, Lifestyle, Stats and More in Hindi, [नरेंद्र कंडोला का जीवन परिचय, प्रो कबड्डी करियर, जीवनी] Narender Kandola Instagram, Narender Kandola Kabaddi, Narender Kandola Biography in Hindi, Narender Kandola Kabaddi Player Age, Narender Kandola Wikipedia, Narender Kandola Wiki,

नरेंद्र कंडोला (Narender Kandola)

नरेंद्र कंडोला एक उभरते हुए भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं और प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज के लिए खेलते हैं। लीग में यह उनका पहला सीजन है और वो अब तक 6 सुपर 10 लगा चुके हैं।

QUESTION ( प्रश्न )ANSWER ( उत्तर )
पूरा नामनरेंद्र होशियार कंडोला
उपनामनन्हा
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्मदिन6 अप्रैल 2000
गृहनगरजींद, हरयाणा
गाँवबुडायन (जींद)
उम्र20 साल (2022)
लंबाई5’9 फुट
वजन70 किलो
खेलकबड्डी
जातिजाट
Narender Kandola
Narender Kandola
Narender Kandola

नरेंद्र कंडोला उम्र एवं जन्म (Narender Kandola Age and Birth)

Narender Kandola Age: नरेंद्र कंडोला का जन्म 6 अप्रैल 2000 को हरियाणा में हुआ था और उनकी उम्र अभी 22 साल है। वो हरयाणा में अपने गाँव में ही रहते हैं। नरेंद्र जाट जाति (Narender Kandola Caste) से संबंध रखते हैं। उनके नाम में लिखा कंडोला उनका गोत्र (गोत) है। जो मुख्यतः जाट जाति में पाया जाता है।

नरेंद्र कंडोला परिवार (Narender Kandola Family)

नरेंद्र कंडोला के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटा भाई है। उनके पिता का नाम होशियार कंडोला है। उनके पिता एक पूर्णकालिक किसान और माता ग्रहणी है। जबकि भाई अभी पढ़ रहा है।

Narender Kandola Family
Narender Kandola Family

नरेंद्र कंडोला जीवनी (Narender Kandola Biography)

नरेंद्र कंडोला का जन्म 6 अप्रैल 2000 को हरियाणा के जींद जिले के बुडायन गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता खेती करते हैं। उनके परिवार के पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है। जिस कारण घर के आर्थिक हालात अच्छे नहीं हैं।

उनके गांव के सभी बच्चे ज्यादातर कबड्डी ही खेलते हैं। जिस कारण नरेंद्र को भी कबड्डी ही खेलना पड़ा। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल थी। धीरे-धीरे इस खेल में उनको रूचि होने लगी। इसके बाद वह मन लगाकर तो बड़ी करने लगे।

एक समय आया जब उनको अपने करियर के बारे में सोचना था और फैसला लेना था। उन्होंने गांव के ही सीनियर खिलाड़ी विकास कंडोला और संदीप कंडोला से प्रेरणा लेकर कबड्डी को अपने करियर के रूप में चुना।

नरेंद्र कंडोला कबड्डी करियर (Narendra Kandola Kabaddi Career)

नरेंद्र पहली बार सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (जोकि पंचकूला हरियाणा में आयोजित किए गए थे) में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह हरियाणा की U-19 कबड्डी टीम का हिस्सा होने के साथ-साथ टीम के कप्तान भी थे।

उनकी कप्तानी में हरियाणा की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। यही नहीं उन्होंने फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक बेहतरीन 4 अंको की रेड भी की थी। खेलो इंडिया में उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा चुना लिया गया और वो SAI के गांधीनगर सेंटर में चले गए।

Narender Kandola Tamil Thalaivas
Narender Kandola Tamil Thalaivas

नरेंद्र कंडोला प्रो कबड्डी करियर (Narendra Kandola Pro Kabaddi Career)

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के गांधीनगर सेंटर में प्रो कबड्डी लीग की टीम तमिल थलाइवाज ने नरेंद्र से संपर्क किया। तमिल थलाइवाज ने उन्हें अपनी टीम में लेने की इच्छा जाहिर की और सीजन 9 से ठीक पहले उनको अपनी टीम में शामिल कर लिया।

डेब्यू टीमतमिल थलाइवाज
डेब्यू सीजनप्रो कबड्डी लीग सीजन 9
जर्सी संख्या8
स्थितिरेडर
टीमतमिल थलाइवाज 2022 से वर्तमान
Narender Kandola Kabaddi Player

थलाइवाज टीम ने पवन सहरावत को भी एक बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन लीग के पहले ही मैच में उन्हें चोट लगने के कारण नरेंद्र को टीम ने अपना मुख्य रेडर बनाया और नरेंद्र टीम की उम्मीदों पर अब तक खरे उतरे हैं।

सीजन 9 में उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 117 अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें 6 सुपर 10 भी शामिल हैं।

नरेंद्र कंडोला खेलकूद से जुड़े आँकड़े (Narender Kandola Stats)

क्लब टीम
(CLUB TEAM)
सीजन
(SEASON)
कुल मैच
(TOTAL MATCH)
रैड अंक
(RAID POINTS)
टैकल अंक
(TACKLE POINTS)
कुल अंक
(TOTAL POINTS)
तमिल थलाइवाज
(Tamil Thalaivas)
सीजन 9
(2022)
11*11502117
Total11*11502117
Narender Kandola Stats (Pro Kabaddi)

Raid Stats

सीजन
(SEASON)
कुल मैच
(TOTAL MATCH)
रैड अंक
(RAID POINTS)
औसत रैड अंक
(AVG RAID POINTS)
सुपर रैड
(SUPER RAIDS)
सुपर 10S
(SUPER 10S)
सीजन 9 (2022)11*11510.450306
Total11*11510.450306
Raid Stats
Narender Kandola Kabaddi Player
Narender Kandola Kabaddi Player (Image: Instagram)

FAQs

Q: नरेंद्र कंडोला कौन है?

Ans: नरेंद्र कंडोला एक उभरते हुए भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं और प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज के लिए खेलते हैं। लीग में यह उनका पहला सीजन है।

Q: नरेंद्र कंडोला उम्र कितनी है?

Ans: नरेंद्र कंडोला का जन्म 6 अप्रैल 2000 को हरियाणा में हुआ था और उनकी उम्र अभी 22 साल है।

Q: नरेंद्र कंडोला किस टीम में खेलते हैं?

Ans: नरेंद्र कंडोला तमिल थलाइवाज टीम की ओर से खेलते हैं।

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply