नीतू घणघस का जीवन परिचय | Nitu Ghanghas Biography In Hindi

नीतू घणघस का जीवन परिचय, मुक्केबाज, जन्म, उम्र, परिवार, करियर, पूरा नाम, हाइट, वेट, शिक्षा, इंस्टाग्राम, राज्य, धर्म, जाति, प्रतिस्पर्धा, शादी, पति, बॉयफ्रेंड, कोच, कॉमनवेल्थ गेम्स, पदक [Nitu Ghanghas Biography In Hindi] (Boxer, Birth, Age, Family, Career, Full Name, Height, Weight, Education, Instagram, State, Religion, Caste, Competition, Husband, Boyfriend, Coach, Commonwealth Games, Medal)

नीतू घणघस (Nitu Ghanghas)

विश्व महिला मुक्केबाजी के दिग्गज नामों में से एक एम.सी. मैरी कॉम को ट्रायल में हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए अपना टिकट बुक करने वाली खिलाड़ी का नाम है नीतू घणघस। यही नहीं नीतू ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर ये साबित कर दिया के मैरी कॉम को हराना कोई तुक्का नहीं था। यह उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर किया था।

नीतू घणघस व्यक्तिगत विवरण (Nitu Ghanghas Personal Details)

नीतू घणघस का जन्म 19 अक्तूबर 2000 को हरीयन के भिवानी जिले के धनाना गाँव में हुआ था। वह जाट जाति से संबंध रखती हैं। नीतू ने भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को ओलंपिक में मेडल जीतते देखकर बुक्केबाज़ी करने का फैसला किया। जिसमें उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया।

पूरा नामनीतू घणघस
जन्मतिथि19 अक्तूबर 2000
आयु21 साल (2022 में)
जाति (Caste)जाट (Jat)
धर्म (Religion)हिन्दू
होमटाउनभिवानी
जन्म स्थानगाँव धनाना, जिला भिवानी
राज्य (State)हरयाणा (Haryana)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
Nitu Ghanghas personal details
Nitu Ghanghas
Nitu Ghanghas

नीतू घनघस पेशेवर विवरण (Nitu Ghanghas Professional Overview)

नीतू ने अपने पेशेवर बॉक्सिंग करियर की शुरुआत 2012 में बॉक्सिंग कोच जगदीश सिंह के साथ की थी। नीतू के गाँव धनाना में या उसके आस-पास कोई अच्छी बॉक्सिंग एकेडमी नहीं थी और कोच जगदीश सिंह की एकेडमी घर से दूर होने के कारण उन्हे ट्रेनिंग के लिए बस का सफर तय करके जाना होता था, जिसके लिए उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। फिर साल 2016 में, नीतू ने ट्रेनिंग के लिए रोहतक में स्थित SAI राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी का रुख किया।

Nitu Ghanghas with Vijender Singh
Nitu Ghanghas with Vijender Singh
प्रोफेशनमुक्केबाज (Boxing)
स्टांस (Stance)साउथपाव (Southpaw)
कोचजगदीश सिंह
नीतू घणघस RankingUPDATE SOON
नीतू घणघस Instagramnitughanghas
Nitu Ghanghas Professional Overview

नीतू घणघस फिजिकल स्टैट्स (Nitu Ghanghas Physical Stats & More)

बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला
लंबाई (Height)5 फुट 4 इंच, या
162 सेंटीमीटर, या (लगभग)
1.62 मीटर
वजन (Weight)48 किलोग्राम, या
105 पौंड (लगभग)
Nitu Ghanghas Physical Stats & More

नीतू घनघस परिवार (Nitu Ghanghas Family)

नीतू के पिता का नाम जय भगवान घणघस है और वो चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में कार्यरत हैं। उनकी माँ का नाम मुकेश देवी है और वो एक गृहणी हैं। नीतू का एक भाई भी है, जिस का नाम अक्षित कुमार है। नीतू के पिता ने उनकी ट्रेनिंग के लिए अपनी नौकरी से ‘बिना वेतन छुट्टी’ लेनी पड़ी। ताकि नीतू की ट्रेनिंग अच्छे से चलती रहे। इस दौरान उनको परिवार का खर्च चलाने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार भी लेना पड़ा।

पिता का नामजय भगवान घणघस
माता का नाममुकेश देवी
दादा का नाममांगेराम घणघस
दादी का नामप्रेम देवी
भाई का नामअक्षित कुमार
Nitu Ghanghas Family
Nitu Ghanghas with her father
Nitu Ghanghas with her father
Nitu Ghanghas with her mother
Nitu Ghanghas with her mother
Nitu Ghanghas's Brother
Nitu Ghanghas’s Brother

नीतू घणघस बॉक्सिंग कैरियर एवं उपलब्धियाँ (Nitu Ghanghas Boxing Career and Achievements)

एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2017 जिसका आयोजन गुवाहाटी में हुआ था, वहाँ नीतू ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद 2018 एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में थाईलैंड की निल्लादा मीकून को हराकर एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।

लेकिन 2019 में उनके कंधे में चोट लग गई, जिस कारण उन्हे तकरीबन दो साल तक बॉक्सिंग रिंग से दूर रहना पड़ा। इस दौरान कोविड-19 महामारी ने भी उनके प्रशिक्षण को प्रभावित किया। इसके बाद वापसी करते हुए साल 2022 में सबसे पुराने मुक्केबाजी टूर्नामेंटों में से एक स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर देश का नाम रौशन किया।

Nitu Ghanghas CWG 2022: नीतू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की डेमी जेड रेज़्तान (Demie Jade Resztan) को 5-0 से हराकर मुक्केबाजी में भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड मेडल जीता।

नीतू घनघस
नीतू घनघस
सालखेलस्थानमेडल
2022कॉमनवेल्थ गेम्स 2022बर्मिंघम, इंग्लैंडगोल्ड मेडल
202273वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंटसोफिया, बुल्गारियागोल्ड मेडल
2018एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिपदिल्ली, भारतगोल्ड मेडल
2017एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिपगुवाहाटी, भारतगोल्ड मेडल
Nitu Ghanghas Boxing Career and Achievements

Nitu Ghanghas

Nitu Ghanghas

FAQs

Q: नीतू घणघस के पिता का क्या नाम है?

Ans: नीतू घणघस के पिता का नाम जय भगवान घणघस है और वो चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में कार्यरत हैं।

Q: नीतू घणघस CWG 2022 में कौनसा मेडल जीता है?

Ans: नीतू घणघस CWG 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Q: नीतू घणघस किस स्टेट से हैं?

Ans: नीतू घणघस भारत के हरयाणा राज्य से हैं।

Q: नीतू घणघस की उम्र कितनी है?

Ans: नीतू घणघस का जन्म 19 अक्तूबर 2000 को हुआ था और वो अभी 21 साल की हैं।

Q: नीतू घणघस की हाइट कितनी है?

Ans: नीतू घणघस की हाइट (Height) 5 फुट 4 इंच है।

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply