Parteek Dahiya Biography: Profile, Lifestyle, Stats and More in Hindi | प्रतीक दहिया का जीवन परिचय

(Kabaddi Player) Parteek Dahiya Biography: Profile, Lifestyle, Stats and More in Hindi, [प्रतीक दहिया का जीवन परिचय, प्रो कबड्डी करियर, जीवनी] Parteek Dahiya Instagram, Prateek Dahiya kabaddi biography in Hindi, Parteek Dahiya Age, Parteek Dahiya Kabaddi Player,

प्रतीक दहिया (Parteek Dahiya Kabaddi)

Parteek Dahiya Kabaddi: प्रतीक दहिया एक युवा भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है। जिन्होंने प्रो कबड्डी में अपने करियर की शुरुआत तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स के साथ सीजन 8 में की थी। प्रतीक सीजन 9 में गुजरात जायंट्स टीम की ओर से खेल रहे हैं।

QUESTION ( प्रश्न )ANSWER ( उत्तर )
पूरा नामप्रतीक दहिया
उपनामप्रतीक
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्मदिन11 जून, 2002
गृहनगरसोनीपत, हरयाणा
उम्र20 साल (2022)
लंबाई5.10 फुट
वजन69 किलो
खेलकबड्डी
जातिजाट
Parteek Dahiya
Parteek Dahiya
Parteek Dahiya

प्रतीक दहिया जीवनी (Parteek Dahiya Biography)

Parteek Dahiya Biography: प्रतीक दहिया का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले में हुआ था। उनके पिता एक किसान और माँ ग्रहणी हैं। प्रतीक ने कबड्डी खेलना अपने मामा दीपक निवास हुड्डा को देखकर शुरू किया। प्रतीक उस समय स्कूल में पढ़ते थे। वह गांव में ही अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेलते थे। दीपक हुड्डा ने उनकी कबड्डी स्किल पर काम किया और धीरे-धीरे प्रतीक का खेल निखरता गया, तो गांव और अपने स्कूल की टीम में भी खेलने लगे।

प्रतीक दहिया परिवार (Parteek Dahiya Family)

Parteek Dahiya Family: प्रतीक दहिया एक खेल प्रेमी परिवार से आते हैं। हालाँकि उनके पिता हरेंद्र दहिया एक किसान और माँ ग्रहणी हैं। लेकिन उनकी बहन प्रीति दहिया एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज हैं।

उनके मामा दीपक निवास हुड्डा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हैं और भारतीय कबड्डी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। यही नहीं उनकी मामी स्वीटी बूरा भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

पिता का नामहरेंद्र दहिया Parteek Dahiya Father
माता का नामUpdate Soon Parteek Dahiya Family
बहन का नामप्रीति दहिया Parteek Dahiya Family
मामा का नामदीपक निवास हुड्डा Parteek Dahiya Family
मामी का नामस्वीटी बूरा Parteek Dahiya Family
Parteek Dahiya Family

प्रतीक दहिया कबड्डी करियर (Prateek Dahiya Kabaddi Career)

शुरुआत में प्रतीक अपने गाँव व स्कूल की टीम के साथ लोकल टूर्नामेंट में खेलते थे। इसके बाद वो दीपक निवास हुड्डा फाउंडेशन की टीम की ओर से खेलने लगे। प्रतीक ने दीपक निवास हुड्डा फाउंडेशन की टीम में खेलते हुए सिर्फ 16 मुकाबलों में 250 अंक अर्जित किए। यह एक बेहतरीन प्रदर्शन था, यही नहीं वह फाउंडेशन की टीम के कप्तान भी थे।

Parteek Dahiya Kabaddi Player
Parteek Dahiya Kabaddi Player

यहां से उनको युवा कबड्डी सीरीज में काजीरंगा राइनोज की टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला और उन्हें काजीरंगा टीम का कप्तान भी बनाया गया। जहां उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 30 मुकाबलों में 454 अंक अर्जित किए और इसी के साथ “रेडर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब भी अपने नाम किया।

Prateek Dahiya kabaddi
Prateek Dahiya kabaddi

प्रतीक दहिया प्रो कबड्डी करियर (Prateek Dahiya Pro Kabaddi Career)

प्रतीक ने अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत सीजन 8 से पटना पाइरेट्स के साथ की थी। जहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। सीजन 9 के ऑक्शन से पहले पटना ने प्रतीक को रिलीज कर दिया। इसके बाद गुजरात जायंट्स की टीम ने एनवाईपी (NYP) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतीक को अपनी टीम में शामिल किया।

डेब्यू टीमगुजरात जॉइंट्स
डेब्यू सीजनप्रो कबड्डी लीग सीजन 8
जर्सी संख्या11
स्थितिऑलराउंडर (All Rounder)
टीमगुजरात जायंट्स 2022 से वर्तमान
पटना पाइरेट्स 2021-2022
Parteek Dahiya Kabaddi Player
Parteek Dahiya Gujarat Giants
Parteek Dahiya Gujarat Giants (Image Source: Instagram)

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 में गुजरात जायंट्स के कोच राम मेहर सिंह ने उन्हें टीम में खेलने का मौका दिया। प्रतीक ने गुजरात के लिए अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और तीन सुपर 10 लगाते हुए कुल 67 अंक हासिल किए हैं।

प्रतीक दहिया के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (Parteek Dahiya Stats)

क्लब टीम
(CLUB TEAM)
सीजन
(SEASON)
कुल मैच
(TOTAL MATCH)
रैड अंक
(RAID POINTS)
टैकल अंक
(TACKLE POINTS)
कुल अंक
(TOTAL POINTS)
गुजरात जायंट्स
(Gujarat Giants)
सीजन 9
(2022)
10*630467
पटना पाइरेट्स
(Patna Pirates)
सीजन 8
(2021)
00.0000.0000.0000.00
Total10*630467
Parteek Dahiya Stats (Pro Kabaddi)

Parteek Dahiya Raid Stats

सीजन
(SEASON)
कुल मैच
(TOTAL MATCH)
रैड अंक
(RAID POINTS)
औसत रैड अंक
(AVG RAID POINTS)
सुपर रैड
(SUPER RAIDS)
सुपर 10S
(SUPER 10S)
सीजन 9 (2022)10*6306.300203
सीजन 8
(2021)
00.0000.0000.0000.0000.00
Total10*6306.300203
Parteek Dahiya Raid Stats

FAQs

Q: प्रतीक दहिया कौन है?

Ans: प्रतीक दहिया एक युवा भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है। जिन्होंने प्रो कबड्डी में अपने करियर की शुरुआत तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स के साथ सीजन 8 में की थी।

Q: प्रतीक दहिया किस टीम में खेल रहे हैं?

Ans: प्रतीक दहिया सीजन 9 में गुजरात जायंट्स टीम की ओर से खेल रहे हैं।

Q: प्रतीक दहिया के कोच का क्या नाम है?

Ans: प्रतीक दहिया के पहले कोच उनके मामा और भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा हैं।

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply