प्रमोद भगत का जीवन परिचय | World No. 1 Pramod Bhagat Biography in Hindi

चर्चा में क्यों?

प्रमोद भगत टोक्यो 2020 पैरालंपिक गेम्‍स में गोल्ड मैडल जीतने के कारण चर्चा में हैं।

प्रमोद भगत

पूरा नामप्रमोद भगत
निक नेम भगत
प्रोफेशनपैरा बैडमिंटन खिलाड़ी
खेल केटेगरीपुरुष एकल SL3
जन्मतिथि4 जून1988
उम्र33 साल
जन्म स्थानउड़ीसा
पिता का नामकैलाश भगत
माता का नामकुसुम देवी
होमटाउनबरगढ़ (उड़ीसा)
धर्महिंदू
कोच का नामशिबा प्रसाद दास
राष्ट्रीयताभारतीय
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला
हाइट5.10 ft
वजन68 Kg
शिक्षास्नातक (graduate)
Instagram IDpramod.bhagat8
प्रमोद भगत
प्रमोद भगत

प्रमोद भगत प्रारम्भिक जीवन

प्रमोद भगत का जन्म 4 जून 1988 को उड़ीसा के बरगढ़ जिले में हुआ था। प्रमोद भगत के पिता का नाम कैलाश भगत और माता का नाम कुसुम देवी है। प्रमोद कुल 5 भाई-बहन है। 5 साल की उम्र में प्रमोद को पोलियो हो गया और उनका बायां पैर कमजोर होता चल गया। परिवार ने ईलाज के लिए लाख कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

एक दिन प्रमोद ने बैडमिंटन का मैच देखा ओर यह खेल उनके दिल को छु गया, और प्रमोद ने मन ही मन बैडमिंटन खेलने का निश्चय कर लिया। प्रमोद ने बैडमिंटन की प्रैक्टिस शुरू कर दी। प्रमोद स्कूल से आने के बाद प्रैक्टिस किया करते थे। प्रमोद ने अपना पहला मैच 15 साल की उम्र में सामान्य वर्ग में खेला और अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। इसी वाहवाही ने प्रमोद को आगे बड़ने की प्रेरणा दी।

प्रमोद भगत शिक्षा

प्रमोद भगत ने स्नातक की डिग्री ओर हीरानन्द आईटीआई से डिप्लोमा किया है।

पुरस्कार

  • 2019 – अर्जुन पुरस्कार
  • 2019 – बीजू पटनायक खेल पुरस्कार ओडिशा

यह भी पढ़ें:- पैरालंपिक: F64 Category में गोल्ड जीतने वाले सुमित अंतिल का जीवन परिचय | Sumit Antil Biography in Hindi

प्रमोद कुमार की उपलब्धियाँ

सालखेलपरिणाम
2013बीडब्‍ल्‍यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्‍व चैपिंयनशिप के पुरुष डबलगोल्ड
2014एशियन पैरा गेम्‍सब्रॉन्‍ज
2015बीडब्‍ल्‍यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्‍व चैपिंयनशिपगोल्ड
2015विश्‍व चैपिंयनशिप के पुरुष डबलसिल्वर
2016एशियन पैरा-बैडमिंटन चैपिंयनशिपब्रॉन्‍ज, ब्रॉन्‍ज
2017विश्‍व चैपिंयनशिपब्रॉन्‍ज
2018 एशियन पैरा गेम्‍सगोल्ड, ब्रॉन्‍ज
2019पैरा-बैडमिटंन विश्‍व चैपिंयनशिप गोल्ड, गोल्ड
2019आईडब्ल्यूएएस वर्ल्ड गेम्स गोल्ड, गोल्ड, सिल्वर
2021पैरालंपिक गेम्‍स गोल्ड

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply