Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी डिटेल्स

प्रो कबड्डी 2022 खिलाड़ियों की नीलामी तिथि, समय, स्थान, मूल्य, लाइव पीकेएल सीजन 9 की नीलामी कहां देखें, प्रो कबड्डी सीजन 9 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें और बहुत कुछ (Pro Kabaddi 2022 Players Auction Date, Time, Venue, Price, Where to Watch Live PKL Season 9 Auction, Where to Watch Live Streaming of Pro Kabaddi League Season 9 and much more)

प्रो कबड्डी लीग भारत के सबसे लोकप्रिय कबड्डी लीग में से एक है। साल 2014 में पहले सीजन से शुरू हुआ ये सफर अब साल 2022 में सीजन 9 तक आ पहुंचा है। पीकेएल ने अपने आठ सत्र सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। प्रो कबड्डी 2022 की नीलामी में हर टीम उन खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएगी जो उनकी टीम को सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं। इसलिए यह देखना रोमांचक होगा कि पीकेएल 9 में कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे और साथ ही सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 नीलामी (Pro Kabaddi 2022 Auction)

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख की घोषणा कर दी गई है। पीकेएल आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के अनुसार, प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख 5 और 6 अगस्त निर्धारित की गई है। इस बार नीलामी की प्रक्रिया को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL) की नीलामी प्रक्रिया में 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। लीग के आयोजकों का कहना है कि हम लीग में अधिक से अधिक युवाओं को लाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2021 की शीर्ष दो टीमों के 24 खिलाड़ियों को नीलामी पूल में शामिल किया जाएगा।

Pro Kabaddi 2022
Pro Kabaddi 2022

नीलामी के लिए खिलाड़ियों को मुख्यतः तीन डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) कैटेगरी (श्रेणी) में बांटा जाएगा। इसके बाद चार सब-कैटेगरी- ए, बी, सी और डी बनाई जायेंगी और आगे प्रत्येक कैटेगरी में खिलाड़ियों को ‘ऑलराउंडर’, ‘डिफेंडर्स’ और ‘रेडर्स’ के रूप में विभाजित किया जाएगा।

प्रत्येक कैटेगरी के लिए आधार मूल्य कुछ इस प्रकार रखा गया है: कैटेगरी ए- 30 लाख रुपये, कैटेगरी बी- 20 लाख रुपये, कैटेगरी सी- 10 लाख रुपये और कैटेगरी डी- 6 लाख रुपये। सीजन 9 में भी सीजन 8 की तरह प्रत्येक फ्रैंचाइजी के लिए उसके पर्स में कुल वेतन 4.4 करोड़ रुपये रखा गया है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

• नीलामी की तारीख – 5-6 अगस्त 2022,
• फ्रेंचाइजी की संख्या – 12
• भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या – 500+
• आधार मूल्य श्रेणी ए – INR 30 लाख
• आधार मूल्य श्रेणी बी – INR 20 लाख
• आधार मूल्य श्रेणी सी – INR 10 लाख
• आधार मूल्य श्रेणी डी – INR 6 लाख

लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हर सीजन में नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का उदय हुआ है और मुझे यकीन है कि इस साल भी हमारे लिए बहुत सारे सरप्राइज हैं. मैं खिलाड़ियों की नीलामी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की युवा प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. पीकेएल सीजन 9 का आयोजन एकेएफएल के तहत राष्ट्रीय कबड्डी पारिस्थितिकी तंत्र में हमारे हितधारकों और सहयोगियों के साथ मिलकर किया जाएगा.”

प्रो कबड्डी 2022 रिटेन पॉलिसी (Pro Kabaddi 2022 Retain Policy)

पीकेएल टीमों के पास लीग नीतियों के अनुसार अपनी पीकेएल सीजन 8 की टीम के खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प भी मौजूद है। फ्रेंचाइजी को प्रत्येक पीकेएल सीज़न में निर्धारित शर्तों के तहत एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स श्रेणी के तहत 6 खिलाड़ियों तक और 4 नए युवा खिलाड़ियों (एनवाईपी) को बनाए रखने की अनुमति है।

कोई भी टीम किसी एक श्रेणी से अधिकतम 2 खिलाडियों को ही रिटेन कर सकती है। जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने 500+ खिलाड़ियों के पूल से रिटेन नहीं किया है, उन्हें मुंबई में दो दिवसीय नीलामी प्रक्रिया के दौरान खरीदा जा सकता है।

प्रो कबड्डी 2022 (PKL) टीमों का विवरण (Pro Kabaddi 2022 (PKL) Teams Details)

पीकेएल के आगामी सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। ये 12 टीमें भारत के 12 अलग-अलग शहरों या फिर राज्यों के नाम पर आधारित हैं। दबंग दिल्ली केसी पीकेएल की डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले सीज़न की नीलामी में, यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था। प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग में सबसे सफल रेडर हैं।

Pradeep Narwal
Pradeep Narwal
क्रमांकटीम का नामघरेलू मैदान
1बंगाल वारियर्सनेताजी इंडोर स्टेडियम
2बेंगलुरु बुल्सकांतीरवा इंडोर स्टेडियम / मनकापुर इंडोर स्टेडियम
3दबंग दिल्लीकेसी त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
4गुजरात फॉर्च्यून जायंट्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्स द एरिना
5हरियाणा स्टीलर्समोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राय
6जयपुर पिंक पैंथर्ससवाई मानसिंह स्टेडियम
7पटना पाइरेट्सपाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स / हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम
8पुनेरी पलटनश्री शिव छत्रपति खेल परिसर
9तमिल थलाइवाजजवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
10तेलुगु टाइटन्सगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम / राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम
11यू मुंबासरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम
12यूपी योद्धाबाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम
टीमों का विवरण

मशाल स्पोर्ट्स और डिज्नी होटस्टार ने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के सहयोग से पीकेएल (PKL) को एक सफल स्पोर्ट्स लीग के रूप में स्थापित किया है। इस लीग में भारत में किसी भी अन्य राष्ट्रीय लीग की अपेक्षा सबसे अधिक मैच खेले जाते हैं। पीकेएल ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों की राष्ट्रीय और साथ ही दुनिया भर में इमेज बदल दी है। कई कबड्डी खेलने वाले देशों ने पीकेएल में अपने खिलाड़ियों की भागीदारी के कारण अपने घरेलू कबड्डी कार्यक्रमों को पहले से मजबूत किया है।

वीवो प्रो कबड्डी लीग के सभी लाइव अपडेट के लिए www.jatsports.com पर जा सकते हैं या इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर @jatsports को फॉलो कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply