Rakesh Sungroya Biography: Profile, Age, Lifestyle, Pro Kabaddi Stats and More in Hindi | राकेश संगरोया का जीवन परिचय

(Kabaddi Player) Rakesh Sungroya Biography: Profile, Age, Lifestyle, Pro Kabaddi Stats and More in Hindi, [राकेश संगरोया का जीवन परिचय, प्रो कबड्डी करियर, जीवनी] Rakesh sangroya Instagram, Rakesh Sangroya State, Rakesh Sangroya Date of Birth, Rakesh Sangroya Kabaddi Player, Rakesh Sangroya kabaddi, Rakesh Kabaddi Player Gujarat

राकेश संगरोया (Rakesh Sungroya)

Rakesh Sungroya: राकेश संगरोया युवा भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं और प्रो कबड्डी लीग में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में गुजरात जायंट्स के साथ की थी। जिसमें वह गुजरात के लिए सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बने थे।

QUESTION ( प्रश्न )ANSWER ( उत्तर )
पूरा नामराकेश संगरोया
उपनामकाली (Highly Skilled Rakesh)
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्मदिन02 अक्टूबर 2002
गृहनगरकैथल, हरयाणा
उम्र20 साल (2022)
लंबाई6.1 फुट
वजन72 किलो
खेलकबड्डी
जातिजाट
Rakesh Sungroya
Rakesh Sungroya
Rakesh Sungroya

राकेश संगरोया जीवनी (Rakesh Sungroya Biography)

Rakesh Sungroya Biography: राकेश संगरोया का जन्म 02 अक्टूबर 2002 को हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव में हुआ था। उनके पिता एक छोटे किसान हैं और माता ग्रहणी है। राकेश शुरुआत में खो-खो खेलते थे। जब एक दिन कबड्डी कोच मनोज जी ने उन्हें खो-खो खेलते देखा तो कोच साहब ने राकेश को कबड्डी खेलने का सुझाव दिया। कोच साहब की बात मान कर ही राकेश ने कबड्डी खेलना शुरू किया।

Rakesh Sangroya's Father
Rakesh Sangroya’s Father

उस समय राकेश की उम्र लगभग 14 साल थी। कबड्डी करियर के शुरुआत में ही राकेश को सफलता भी मिली और उनको अंडर 14 नेशनल गेम्स खेलने का मौका मिला। वह लगातार लोकल टूर्नामेंट में भाग लेते रहे। इसके बाद राकेश को SAI गांधीनगर में चुना गया और राकेश वहीं रहकर प्रशिक्षण लेने लगे।

राकेश संगरोया कबड्डी करियर (Rakesh Sangroya Kabaddi Career)

SAI गांधीनगर से उनको K7 कबड्डी टूर्नामेंट (K7 Kabaddi Tournament) में एनके कबड्डी अकादमी (NK Kabaddi Academy) की ओर से खेलने का मौका मिला। जिसमें राकेश ने 9 मुकाबलों में भाग लेते हुए कुल 97 अंक अपने नाम किए और अपनी टीम को सुपर 6 स्टेज तक पहुँचने में मदत की।

Rakesh Sangroya State
Rakesh Sangroya State

राकेश संगरोया प्रो कबड्डी करियर (Rakesh Sangroya Pro Kabaddi Career)

उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण प्रो कबड्डी लीग की टीम गुजरात जायंट्स के कोच मनप्रीत सिंह ने उनको NYP के रूप में अपनी टीम में शामिल किया। प्रो कबड्डी लीग में अपने पहले ही सीजन में राकेश ने गुजरात जायंट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और लीग में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाले खिलाड़ी बने।

Rakesh Kabaddi Player Gujarat
Rakesh Kabaddi Player Gujarat
डेब्यू टीमगुजरात जॉइंट्स
डेब्यू सीजनप्रो कबड्डी लीग सीजन 8
जर्सी संख्या10
स्थितिरेडर (Raider)
टीमगुजरात जायंट्स 2021 से वर्तमान
Rakesh Sangroya Kabaddi Player

राकेश संगरोया के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (Rakesh Sungroya Pro Kabaddi Stats)

क्लब टीम
(CLUB TEAM)
सीजन
(SEASON)
कुल मैच
(TOTAL MATCH)
रैड अंक
(RAID POINTS)
टैकल अंक
(TACKLE POINTS)
कुल अंक
(TOTAL POINTS)
गुजरात जायंट्स
(Gujarat Giants)
सीजन 9
(2022)
13*12501126
गुजरात जायंट्स
(Gujarat Giants)
सीजन 8
(2021)
2214000.00140
Total0235*26501266
Rakesh Sungroya Pro Kabaddi Stats
Rakesh Sangroya Kabaddi Player
Rakesh Sangroya Kabaddi Player

Rakesh Sungroya Raid Stats

सीजन
(SEASON)
कुल मैच
(TOTAL MATCH)
रैड अंक
(RAID POINTS)
औसत रैड अंक
(AVG RAID POINTS)
सुपर रैड
(SUPER RAIDS)
सुपर 10S
(SUPER 10S)
सीजन 9 (2022)13*12509.620307
सीजन 8
(2021)
2214006.360405
Total35*26507.570712
Rakesh Sungroya Raid Stats
राकेश संगरोया
राकेश संगरोया (Image: Instagram)

Rakesh Sangroya

FAQs

Q: राकेश संगरोया कौन है?

Ans: राकेश संगरोया युवा भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं और प्रो कबड्डी लीग में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हैं।

Q: राकेश संगरोया किस स्टेट के रहने वाले हैं?

Ans: राकेश संगरोया हरियाणा स्टेट के कैथल जिले के रहने वाले हैं।

Q: राकेश संगरोया की उम्र कितनी है?

Ans: राकेश संगरोया का जन्म 02 अक्टूबर 2002 को हुआ था और वो अभी 20 वर्ष के हैं।

Rakesh Sangroya
Rakesh Sangroya

यह भी पढ़ें –

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply