Asia Cup 2022: अर्शदीप सिंह के बचाव में आए कई बड़े क्रिकेटर 

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आसिफ अली का एक कैच छूट गया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। लेकिन अब कई बड़े क्रिकेटर उनके बचाव में आए हैं।

Arshdeep Singh

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्रोर्ल्स को लताड़ लगाते  हुए कहा ,'युवाओं की आलोचना करना बंद कर दें। कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. हमें अपने लड़कों पर गर्व है।

Harbhajan Singh On Arshdeep Singh

पाकिस्तान ने बेहतर खेला। ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो इस प्लेटफॉर्म पर सस्ती बातें कहकर हमारे ही  लोगों को नीचा दिखाते हैं। अर्शदीप सिंह टीम के लिए खरा सोना है।

Harbhajan Singh On Arshdeep Singh

पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी अर्शदीप सिंह का सपोर्ट किया है। आकाश ने अर्शदीप (Arshdeep Singh) के सपोर्ट में अपनी ट्विटर डीपी बदल ली और ट्विटर पर नई प्रोफाइल लगाकर उनका समर्थन किया है।

Aakash Chopra On Arshdeep Singh

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अर्शदीप सिंह का समर्थन किया है। शमी ने अर्शदीप के समर्थन में कहा कि मैंने भी ट्रोलिंग का सामना किया है और इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मेरा देश मेरे साथ खड़ा है।

Mohammed Shami  On Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह ने कहा कि ''हम मैच देखने गए थे। भारत-पाक मैच हमेशा दिलचस्प होता है। जब हमारी टीम हार जाती है तो प्रशंसक भावुक हो जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं और कुछ शब्द कहते हैं। हम इसे सकारात्मक रूप से ले रहे हैं और कोई समस्या नहीं है।''

Arshdeep Singh Father

jatsports.com/web-stories/

Asia Cup 2022: Ind vs Pak Highlights in Hindi

Click Here