Pro Kabaddi: क्या ये नई टीम जीतेगी प्रो कबड्डी सीजन 9 का खिताब
Bengal WarriorsPro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स ने नए सिरे से टीम को बनाने की कोशिश की है। उन्होंने न सिर्फ टीम के खिलाड़ियों को बल्कि मुख्य कोच और सहायक कोच को भी बदल दिया है।
बंगाल वॉरियर्स ने अपने स्क्वाड में कुल 22 खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिनमें 7 रेडर, 8 डिफेंडर और 7 आल राउंडर शामिल हैं। बंगाल ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 4 खिलाड़ी NYP हैं और 15 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा है।
Bengal Warriors Team 2022रेडरमनिंदर सिंह, आकाश पिकलमुंडे, श्रीकान्त जाधव, असलम थाम्बी, आर गुहान, सुयोग गायकर, प्रशांत कुमार
Bengal Warriors Team 2022आल राउंडरमनोज गौड़ा, दीपक निवास हुड्डा, अजिंक्य काप्रे, बालाजी डी, रोहित, आशीष सांगवान, विनोद कुमार
Bengal Warriors Coachबंगाल वॉरियर्स ने के. भास्करन (K Bhaskaran) को प्रमुख कोच के रूप में नियुक्त किया है। जो प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैन्थर के कोच थे और उनकी कोचिंग के दौराऩ जयपुर पिंक पैन्थर की टीम चैम्पियन बनी थी।
Bengal Warriors Coachसहायक कोच प्रशांत सुर्वे: प्रशांत सुर्वे (Prashant Surve) की बात करें तो वो भारतीय कबड्डी टीम के लिए खेल चुकें हैं और भारत टीम के सीनियर कबड्डी खिलाड़ी रह चुके हैं। यही नहीं उन्हे कोचिंग का भी अनुभव है।
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com