Pro Kabaddi: पवन सेहरावत के बिना कैसी दिखती है बेंगलुरु बुल्स की टीम

बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने नौवें सीजन के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। यहाँ तक कि बेंगलुरु के सबसे बड़े खिलाड़ी और टीम के कप्तान पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) अब बेंगलुरु  की टीम में नहीं दिखाई देंगे।

बेंगलुरु बुल्स ने पवन सेहरावत के जाने के बाद विकास कंडोला को अपनी टीम में शामिल किया है। बेंगलुरु ने विकास के लिए 1.70 करोड़ की बड़ी रकम चुकाई है और इसी के साथ विकास कंडोला लीग इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

Bengaluru Bulls Squad 2022 रेडर्स हरमनजीत सिंह, लाल मोहर यादव, नागेश्वर थारू, नीरज नरवाल, विकास कंडोला, भरत और जीबी मोरे।

Bengaluru Bulls Squad 2022 डिफेंडर्स सुधाकर कृषांत कदम, अमन, महेन्दर सिंह, मयूर कदम, रजनेश, रोहित कुमार, सौरभ नांदल, विनोद लक्षम्या नाईक और यश हूडा। 

Bengaluru Bulls Squad 2022 ऑलराउंडर्स राहुल खटीक और सचिन नरवाल।

Bengaluru Bulls Coach बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के कोच का नाम रणधीर सिंह सेहरावत है।

Bengaluru Bulls कोच रणधीर सिंह सेहरावत के अनुसार उन्होंने अपने हिसाब से एक अच्छी टीम तैयार कर ली है और वह प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सीजन 9 में दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com