CWG 2022: Weightlifter Sanket won India's first medal

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल का खाता खुल गया है। 

संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा का वजन उठा उठाया। उन्होंनें दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठाया। 

क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में संकेत ने 135 KG का वजन उठाया है। लेकिन, उनका दूसरा और तीसरा प्रयास विफल रहा। वे 248 KG के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 

मलेशियाई वेटलिफ्टर ने कुल 249 KG वेट उठाया और सिर्फ 1 KG के अंतर से संकेत से आगे निकल गए।

इस प्रकार वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने मेंस 55 KG वेट कैटेगरी में देश के लिए पहला (सिल्वर) मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की।

वेटलिफ्टिंग में मेंस 61 KG कैटेगरी में गुरुराजा पुजारा भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनसे भी मेडल की उम्मीद है। 

वेटलिफ्टिंग में वूमेंस 49 KG कैटेगरी में मीराबाई चानू भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और उनसे देश गोल्ड मेडल की उम्मीद है। मीराबाई चानू आज रात 8 बजे एक्शन में दिखाई देंगी।

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com