Pro Kabaddi: इस टीम को चैम्पीयन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

About Dabang Delhi दबंग दिल्ली एक पेशेवर कबड्डी टीम है, दबंग दिल्ली टीम का नामकरण भारत की राजधानी दिल्ली के नाम पर किया गया है। टीम की स्थापना 2014 में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi) की स्थापना के साथ ही की गई थी। 

Dabang Delhi Squad 2022 रेडर नवीन कुमार, आशु मलिक, आशीष नरवाल , मनजीत, सूरज पँवार

Dabang Delhi Squad 2022 डिफेंडर कृष्ण ढुल, दीपक सिंग्रोहा, विनय नरवाल, रवि कुमार, संदीप ढुल, विशाल लाठर, आकाश मलिक, अमित हुड्डा, अनिल कुमार, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, विजय रेढू

Dabang Delhi Squad 2022 आल राउंडर विजय मलिक, रेजा कतूलिनेज़हाद, तेजस मारुति पाटिल

Dabang Delhi Best Player दबंग दिल्ली बेस्ट प्लेयर की बात करें तो सिर्फ एक ही नाम दिमाग में आता है और वो है नवीन कुमार का। 

Dabang Delhi Captain 2022 दबंग दिल्ली टीम ने संदीप ढुल को अपनी टीम का कप्तान घोषित कर दिया है।

Dabang Delhi Owner दबंग दिल्ली टीम का मालिकाना हक राधा कपूर के पास है और उनकी उम्र 29 वर्ष है। यही नहीं राधा कपूर प्रो कबड्डी लीग में इकलौती महिला Owner भी हैं।

Tilted Brush Stroke

दबंग दिल्ली टीम के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए Link पर Click करें या फिर JatSports.com पर Visit करें।