IND vs ENG, 3rd ODI Highlights: पंत-हार्दिक ने लिखी ऐतिहासिक जीत की इबारत, भारत ने किया वनडे सीरीज पर कब्जा

भारत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे जीत लिया। इंग्लैंड ने 260 रन टारगेट दिया, जिसे भारत ने 42.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी।

चौथे नंबर पर उतरने के बाद पंत ने 113 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 125 रन की पारी खेली। वहीं, हार्दिक ने 55 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। 

खराब शुरुआत से उबरकर जीता भारत - लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने खराब शुरुआत की। शिखर धवन (1) और रोहित शर्मा (17) सस्ते में पवेलियन लौट गए।

खराब शुरुआत से उबरकर जीता भारत - वहीं, विराट कोहली (17) एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सूर्यकुमार भी 17वें ओवर में आउट हो गए।

भारत को पांचवां झटका हार्दिक के तौर पर लगा, इसके बाद पंत और रवींद्र जडेजा (नाबाद 7) ने भारत की जीत की नैया पार लगाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 56 रन की अटूट साझेदारी की। 

ऐसा रहा इंग्लैंड की पारी का हाल - टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में इंग्लैंड को दो बड़े झटके दिए।

ऐसा रहा इंग्लैंड की पारी का हाल - सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को अपना शिकार बनाया। रॉय को 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आउट किया। हार्दिक ने 14वें ओवर में स्टोक्स को कॉट एंड बोल्ड किया।

ऐसा रहा इंग्लैंड की पारी का हाल - जडेजा ने 28वें ओवर में मोईन को पवेलियन भेजा। बटलर और लिविंगस्टोन की पारी का अंत हार्दिक ने 37वें ओवर में किया। फिर चहल ने 44वें ओवर में विली और 46वें ओवर ओवर्टन और टॉप्ली का शिकार कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। 

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com