इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 114 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्डस भी बने। आइये उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं। 

1. वनडे में भारत की 10 विकेट की जीत  - वनडे इतिहास में भारतीय टीम ने सातवीं बार 10 विकेट से जीत हासिल की है।  

2. एक स्थान पर वनडे में चार शतकीय साझेदारियां - (1) बुलावायो में एच मसाकाद्ज़ा – बी टेलर (2) बुलावायो में फखर जमान-इमाम-उल-हक (3) ओवल में रोहित शर्मा – एस धवन*

3. इंग्लैंड की टीम अपने घर पर खेलते हुए पहली बार 10 विकेट के अंतर से हारी है।

4. वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां - रोहित शर्मा – एस धवन वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां निभाने के मामले में संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।

5. पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी - रोहित शर्मा और एस धवन पहले विकेट की साझेदारी के रूप में अब तक 5015 रन जोड़ चुके हैं और ये जोड़ी इस मामले में चौथे स्थान पर पहुँच गई है।

6. इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय आंकड़े - जसप्रीत बुमराह ने पहले वनडे मुकाबले में 19 रन देकर 6 विकेट निकले और इंग्लैंड की धरती पर यह किसी भी गेंदबाज का चौथा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

7. भारत के लिए गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय आंकड़े  - जसप्रीत बुमराह ने पहले वनडे मुकाबले में 19 रन देकर 6 विकेट निकले और यह भारत के लिए किसी भी गेंदबाज का तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

8. सबसे कम वनडे में 150 विकेट - मोहम्मद शमी भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com