IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का प्रदर्शन शानदार, जानें दोनों टीमों के Head to Head Record

इंग्लैंड टीम को टी20 और वनडे सीरीज में चारों खाने चित करने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं। 

22 जुलाई से शुरु होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई शिखर धवन करेंगे, जबकि विंडीज टीम का नेतृत्व निकोलस पूरन के हाथों में होगा। 

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अबतक कुल 136 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है। बता दें कि, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक 67 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 

वहीं वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ 63 मैचों में सफलता मिली है। जबकि चार मुकाबले बेनतीजा और दो मुकाबले टाई रहे हैं।वहीं भारतीय जमीन पर टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 32 मैच जीते हैं। जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी जमीन पर भारत को 20 मुकाबलों में पटखनी दी है।

साथ ही भारत को कैरेबियाई धरती पर 16 मैचों में जीत मिली है जबकि कैरेबियन टीम को भारत के खिलाफ उनकी जमीं पर 28 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा दोनों टीमें न्यूट्रल मैदान पर भी कई बार भिड़ी हैं जहां भारत के हाथ 19 मैचों में सफलता लगी है। तो मेजबान टीम 15 मैचों में जीती है।

IND vs WI का वनडे शेड्यूल - पहला वनडे- 22 जुलाई 2022 (शाम 7 बजे) – त्रिनिदाद दूसरा वनडे- 24 जुलाई 2022 (शाम 7 बजे) – त्रिनिदाद तीसरा वनडे- 27 जुलाई 2022 (शाम 7 बजे) – त्रिनिदाद 

India vs West Indies Schedule

Ind vs Wi ODI Squad 2022 शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com