Ind vs Zim ODI: 6 साल बाद होगा मुकाबला, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन और बहुत कुछ

India Vs Zimbabwe 1st ODI भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। 6 साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली हैं। पिछली बार 15 जून 2016 को दोनों टीमें एक साथ मैदान में उतरी थी।

India vs Zimbabwe India Squad भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

India vs Zimbabwe Zimbabwe  Squad जिम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी, ताकुदज्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबावा (कप्तान), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

India vs Zimbabwe ODI भारत पिछले 25 साल से अब तक जिम्बाब्वे में कोई सीरीज नहीं हारा है। इस दौरान उसने चार बार मेजबान टीम को हराया है। पहले 1998 में, इसके बाद भारतीय टीम 2013 में जिम्बाब्वे गई थी। फिर 2015 और 2016 में दौरा किया और हर बार जीतकर ही वापस लौटी।

India vs Zimbabwe Live जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को सोनी लिव एप पर भी देखा जा सकता है। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होंगे।

India vs Zimbabwe Head to Head भारत और जिम्बाब्वे ने अब तक 63 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 51 भारत ने जीते हैं और 10 मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम ने बाजी मारी है। जबकि 2 मैच टाई रहे हैं।

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com