President Cup में निशानेबाज मनु भाकर ने किया कमाल।

उन्होंने ईरान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जवाद फोरोफी के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है।

इस जोड़ी ने फ्रांस के मटिल्डे लामोले और रूस के अर्तेम चेरनोसोव को 16- 8 से हराया।

ISSF ने ड्रॉ के आधार पर इंटरनेशनल टीम्स बनाई थी।

इस मुकाबले में कुल 12 टीमें थी।