Pro Kabaddi: Most Expensive Player in PKL History, ऑक्शन में छिड़ गई थी जंग

Floral

यहाँ हम आपको Pro Kabaddi League Season 9 के सबसे महंगे रेडर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके लिए ऑक्शन में छिड़ गई थी जंग छिड़ गई थी। Most Expensive Player in PKL History

Start the tutorial

Light Yellow Arrow

मंजीत दहिया प्रो कबड्डी लीग के छटे सबसे महंगे रेडर हैं और उन्हे हरयाणा स्टीलर्स ने 80 लाख रुपए में खरीदा है।

6. Manjeet Dahiya

सचिन तंवर की बात करें तो वो प्रो कबड्डी के पाँचवे सबसे महंगे रेडर बन गए हैं और उन्हें पटना पाइरेट्स ने 81 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

5. Sachin Tanwar

प्रो कबड्डी सीजन 8 के सबसे महंगे खिलाड़ी प्रदीप नरवाल सीजन 9 में 90 लाख की धनराशि के साथ अपनी पिछली टीम यूपी योद्धा में शामिल हुए हैं और लीग के चौथे सबसे मंहगे रेडर बने हैं।

4. Pardeep Narwal

प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सबसे महंगे रेडर की बात करें तो उसका नाम है गुमान सिंह और उन्हें यू मुंबा की टीम ने 1.22 करोड़ रुपए में खरीदा है।

3. Guman Singh

अब बात करते हैं लीग के दूसरे सबसे महंगे रेडर की और वो हैं हरयाणा के पूर्व खिलाड़ी विकास कंडोला, उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

2. Vikas Kandola

पवन सेहरावत प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi) के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें तमिल थलाइवाज की टीम ने 2.26 करोड़ में खरीदा है और वो लीग के सबसे सबसे महंगे रेडर बन गए हैं।

1. Pawan Sehrawat

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com