Nitu Ghanghas Boxing
नीतू घणघस भारतीय मुक्केबाज हैं जो लाइट फ्लाईवेट में दो बार की विश्व युवा चैंपियन, एक बार एशियन चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
नीतू घणघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना टिकट बुक करने के लिए ट्रायल में एम.सी. मैरी कॉम को हराया था।
नीतू ने भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को देखकर बुक्केबाज़ी करना शुरू किया था।
नीतू के पिता का नाम जय भगवान घणघस है और वो चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में कार्यरत हैं। उनकी माँ का नाम मुकेश देवी है और वो एक गृहणी हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड मेडल जीता।
नीतू घणघस की उम्र कितनी है?
नीतू घणघस का जन्म 19 अक्तूबर 2000 को हुआ था और वो अभी 21 साल की हैं।
नीतू घणघस की हाइट कितनी है?
नीतू घणघस की हाइट (Height) 5 फुट 4 इंच है।
Click Here
नीतू घणघस किस स्टेट से हैं?
नीतू घणघस भारत के हरयाणा राज्य से हैं।
Tilted Brush Stroke
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit
JatSports.com
Learn more