Pro Kabaddi: परदीप नरवाल के बारे में ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
About Pardeep Narwalप्रदीप नरवाल भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में प्रो कबड्डी लीग और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम में यूपी योद्धा के लिए खेलते हैं। उन्होंने पटना पाइरेट्स को लगातार तीन प्रो कबड्डी खिताब दिलाए।
Pardeep Narwal in which team 2022यूपी योद्धा ने सीजन 9 की नीलामी से पहले परदीप को रिलीज कर दिया था, लेकिन नीलामी में FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ लिया।
Pardeep Narwal auction price 2022सीजन 8 में परदीप नरवाल 1.65 करोड़ रूपये की बोली के साथ लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन सीजन 9 में वो 90 लाख रूपये में बिके हैं।
Pardeep Narwal total raid pointsपरदीप नरवाल ने अपने प्रो कबड्डी लीग करियर में कुल 1019 Raid लगाई हैं और 1348 Point हासिल करने में सफल रहे हैं। वो लीग के सबसे ज्यादा रैड पॉइंट स्कोर करने वाले खिलाड़ी हैं।
Pardeep Narwal castपरदीप नरवाल जाट जाति से संबंध रखते हैं और नरवाल उनका गोत्र है।
Pardeep Narwal wife and marriage dateपरदीप नरवाल की पत्नी का नाम स्वाति बेनीवाल है और उनकी शादी की तारीख 9 नवंबर 2019 है।
Pardeep Narwal PKL Debutपटना पाइरेट्स के लिए खेलने के बाद परदीप सुपरस्टार बने, लेकिन उन्होंने PKL में अपने सफर की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स के साथ दूसरे सीजन में की थी। उन्हें उस सीजन केवल छह ही मैच खेलने के मौके मिले थे।
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com