Pro Kabaddi League 2022 Auctionप्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवे सीजन (PKL Season 9) के लिए खिलाडियों की नीलामी 5 और 6 अगस्त (Pro Kabaddi League 2022 Auction) को मुंबई में होगी। इस नीलामी में 500 से अधिक खिलाड़ी दांव पर हैं।
प्रो कबड्डी लीग की नीलामी के दौरान एक फ्रेंचाइजी कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाडियों को खरीद सकती है। खिलाडियों कि बोली लगाने के लिए हर टीम के पास 4.4 करोड़ रूपये की रकम होगी।
नीलामी के लिए खिलाडियों को तीन कैटेगरी में रखा गया है, जिनमें डोमस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स शामिल हैं। वहीं बाद में खिलाडियों को ऑल-राउंडर, रेडर्स और डिफेंडर्स के रूप में बांटा जाएगा, जिसके लिए चार सब-कैटेगरी ए, बी, सी, डी बनाई जाएंगी।
हर कैटगरी के लिए बेस प्राइस कुछ ऐसा रखा गया है-कैटेगरी ए- 30 लाख रुपये
कैटेगरी बी- 20 लाख रुपये
कैटेगरी सी- 10 लाख रुपये
कैटेगरी डी- 6 लाख रुपये
Pro Kabaddi League 2022 Auction-प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ी
बंगाल वारियर्स – मनिंदर सिंह, मनोज गौड़ा के, आकाश पिकलमुंडेबेंगलुरु बुल्स- महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, मोरे जी बीदबंग दिल्ली के.सी.- विजयगुजरात जायंट्स- सोनू