Arrow
Thick Brush Stroke

Pro Kabaddi League Auction

Pro Kabaddi League

Pro Kabaddi League 2022 Auction प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवे सीजन (PKL Season 9) के लिए खिलाडियों की नीलामी 5 और 6 अगस्त (Pro Kabaddi League 2022 Auction) को मुंबई में होगी। इस नीलामी में 500 से अधिक खिलाड़ी दांव पर हैं।

प्रो कबड्डी लीग की नीलामी के दौरान एक फ्रेंचाइजी कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाडियों को खरीद सकती है। खिलाडियों कि बोली लगाने के लिए हर टीम के पास 4.4 करोड़ रूपये की रकम होगी।

नीलामी के लिए खिलाडियों को तीन कैटेगरी में रखा गया है, जिनमें डोमस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स शामिल हैं। वहीं बाद में खिलाडियों को ऑल-राउंडर, रेडर्स और डिफेंडर्स के रूप में बांटा जाएगा, जिसके लिए चार सब-कैटेगरी ए, बी, सी, डी बनाई जाएंगी।

हर कैटगरी के लिए बेस प्राइस कुछ ऐसा रखा गया है - कैटेगरी ए- 30 लाख रुपये कैटेगरी बी- 20 लाख रुपये कैटेगरी सी- 10 लाख रुपये कैटेगरी डी- 6 लाख रुपये

Pro Kabaddi League 2022 Auction - प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ी

बंगाल वारियर्स – मनिंदर सिंह, मनोज गौड़ा के, आकाश पिकलमुंडे बेंगलुरु बुल्स- महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, मोरे जी बी दबंग दिल्ली के.सी.- विजय गुजरात जायंट्स- सोनू 

हरियाणा स्टीलर्स- कोई नहीं जयपुर पिंक पैंथर्स – अर्जुन देशवाल, साहुल कुमार पटना पाइरेट्स- मोहम्मदरेज़ा शादलौई चियानेह (विदेशी), साजिन चंद्रशेखर, नीरज कुमार, मोनू

पुनेरी पलटन- सोमबीर, अबीनेश नादराजनी तमिल थलाइवाज- अजिंक्य अशोक पावा तेलुगु टाइटन्स- कोई नहीं यू मुंबा– रिंकू यूपी योद्धा– नितेश कुमार

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com