Pro Kabaddi: टॉप 10 डेब्यूटेंट्स जिन्हें आगामी सीज़न में देखना चाहिए

10. Amirhossein Bastami – Haryana Steelers ईरान के अमीरहोसिन बस्तमी को हरियाणा स्टीलर्स ने ₹65.10 लाख में खरीदा है और वो श्रेणी सी के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वह PKL के सीजन 9 में हरियाणा के लिए एक डिफेंडर की भूमिका निभाएंगे। हरियाणा ने उनके लिए इतनी बड़ी राशि का निवेश किया है।

9. Nitin Chandel – Jaipur Pink Panthers नितिन चंदेल पहली बार PKL में हिस्सा लेंगे। जयपुर पिंक पैंथर्स ने नीलामी के दौरान चंदेल के लिए ₹19.7 लाख की बोली लगाई थी। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नितिन चंदेल के लिए आने वाला सीजन काफी अहम हो सकता है।

8. Shankar Gadai – Gujarat Giants गुजरात महाराष्ट्र टीम के कप्तान शंकर को ₹30.30 लाख में खरीदा। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में, शंकर ने अपनी कप्तानी में महाराष्ट्र को फाइनल में पहुंचाया। इसके अलावा वह बतौर कप्तान महाराष्ट्र स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं। 

7. Lucky Sharma – Jaipur Pink Panthers लकी शर्मा पीकेएल के लिए चुने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी हैं। उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने पीकेएल सीजन 9 की नीलामी के दौरान ₹10 लाख में खरीदा। लकी शर्मा राइट कॉर्नर डिफेंडर हैं और हाल ही में समाप्त हुए सीनियर नेशनल में सर्विसेज के लिए खेले हैं।

6. Lovepreet – Haryana Steelers राइट रेडर लवप्रीत सिंह को हरियाणा स्टीलर्स ने पीकेएल 9 नीलामी के दौरान खरीदा था। टीम ने उसके लिए ₹6 लाख की बोली लगाई। उन्होंने अभी तक पीकेएल में पदार्पण नहीं किया है लेकिन जूनियर स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है।

5. Ujjwal Singh – Gujarat Giants उज्जवल सिंह के लिए पीकेएल का सफर किसी सपने से कम नहीं रहा है। सातवें सीज़न में, वह अहमदाबाद लेग में मैट बॉय के रूप में काम करते थे और अब गुजरात जायंट्स ने उन्हें नीलामी के दौरान है। वह टीम में लेफ्ट कवर के तौर पर खेलेंगे।

4. Kiran Magar – U-Mumba नीलामी के दौरान किरण मगर को यू मुंबा की टीम ने 31 लाख रुपये में खरीदा। उसके पास खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है और उसने एयर इंडिया के लिए केवल तीन मैच खेले हैं, जिसमें चार टैकल अंक हैं। वह यू मुंबा के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

3. Reza Mirbagheri – Jaipur Pink Panthers जयपुर पिंक पैंथर्स ने ईरान की युवा खिलाड़ी रेजा मीरबाघी को ₹26.80 लाख की राशि में खरीदा। रेजा ने जूनियर विश्व कप जीता है और वहां उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था। पैंथर्स को उम्मीद होगी कि रेजा उन्हें एक बार फिर ट्रॉफी उठाने में मदद कर सकते हैं।

2. Sagar Kumar – Patna Pirates सागर कुमार घरेलू स्तर पर झारखंड के लिए खेलते हैं और उन्हें सीजन 9 की नीलामी के दौरान पटना पाइरेट्स टीम ने खरीदा है। उन्हें ₹6 लाख की बोली मिली और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीजन में उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

1. Heidarali Ekrami – U-Mumba ईरान के युवा खिलाड़ी हेदराली एकरामी को यू मुंबा की टीम ने ₹14 लाख में खरीदा। युवा रेडर ने ईरान के लिए जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वह पहली बार पीकेएल जैसे बड़े मंच पर नजर आएंगे।

Tilted Brush Stroke

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए Please Visit JatSports.com