WPL MI vs RCB: Pitch Report, Lineup More in Hindi

WPL MI vs RCB

MI-W vs RCB-W WPL 2023: आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (WPL MI vs RCB) से भिड़ती नजर आएगी। मुंबई इंडियंस (MI-W) ने अपने पहले डब्ल्यूपीएल मैच में गुजरात जायंट्स को हराकर जीत के साथ अपने डब्ल्यूपीएल सफर की शुरूआत की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W) को हार का सामना करना पड़ा था। बैंगलोर इस मैच को जीतकर डब्ल्यूपीएल में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।

WPL MI vs RCB
WPL MI vs RCB

MI-W vs RCB-W – Probable Playing XI

मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मुकाबला बड़े अंतर से जीता था। जिसमें उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसलिए यह उम्मीद बहुत कम है कि वह अपनी टीम में कुछ बदलाव करेंगे। वही बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तो उन्होंने अपना पहला मुकाबला बड़े अंतर से हारा था। लेकिन फिर भी टीम में बदलाव की कम ही उम्मीद है।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, हुमायरा काज़ी, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता, सायका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीदर नाइट, कनिका आहूजा, शोभना आशा, मेगन शुट्ट, प्रीति बोस, रेणुका सिंह

WPL MI vs RCB Live Updates: Check out the two squads

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, प्रियंका बाला, धारा गुर्जर, हुमैरा काज़ी, जिंतिमनी कलिता, नीलम बिष्ट, सायका इशाक, सोनम यादव, नताली साइवर, अमेलिया केर, हेले मैथ्यूज, च्लोए ट्रायॉन, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर, प्रीति बोस , पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेघन शुट्ट, सहाना पवार।

WPL MI vs RCB Live: Key players for MI

गुजरात लायंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की पूरी टीम एक यूनिट की तरह नजर आई थी मोर टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन आज के मुकाबले के लिए मुख्य खिलाड़ियों की बात कही तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, इस्सी वोंग पर नज़र रखी जा सकती है।

WPL MI vs RCB Live: Key players for RCB

आरसीबी के लिए मुख्य खिलाड़ियों (Key players) की बात करें तो, सबसे पहला नाम उनकी कप्तान स्मृति मंधाना का है। उनके अलावा आस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पेरी, भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, रिचा घोष और हीथर नाइट जैसे नामों पर सबकी नजर रहेगी।

ब्रेबोर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग है। पहली पारी में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी कर सकता है और बोर्ड पर रन बना सकता है।

Mumbai Indians Team ReviewMumbai IndiansRoyal Challengers Bangalore Team ReviewRoyal Challengers Bangalore
होम पेजयहाँ क्लिक करें
Instagramjatsports_com

Aashish Kumar

Hello friends My self Aashish Kumar. I'm founder of JatSports.com

Leave a Reply